*सर्व उत्कल समाज के वरिष्ठ डमरूधर यादव का निधन*
पत्थलगांव 03 सितंबर ( वायरलेस न्यूज)
सर्व उत्कल समाज के वरिष्ठ, माहकुल समाज के पूर्व प्रांताध्यक्ष डमरूधर यादव का आज अपराह्न निधन हो गया। महाकुल समाज के पूर्व अध्यक्ष डमरूधर यादव के निधन पर दुख ब्यक्त करते हुये सर्व उत्कल समाज के प्रदेश अध्यक्ष रायपुर उत्तर के विधायक पूरन्दर मिश्रा व प्रदेश संगठन महामंत्री सत्यदेव शर्मा ने समाज के लिये यादव का निधन अपूरणीय क्षति बताया है.
स्व. डमरूधर यादव पत्थलगांव कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तथा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष सहित विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जनसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे ।
इनके असामयिक निधन पर सर्व उत्कल समाज के प्रदेश अध्यक्ष रायपुर विधायक पूरन्दर मिश्रा,प्रदेश संगठन महासचिव सत्यदेव शर्मा, श्याम यादव, शशि खुटिया सहित समाज अनेक वरिष्ठ जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये डमरूधर यादव के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए