रायपुर (वायरलेस न्यूज) सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता: डॉ. राज्जू कुमार को “वर्ष का उत्कृष्ट प्राकृतिक नेता” पुरस्कार
छत्तीसगढ़ के प्रथम श्रेणी अधिकारी और प्रेरणादायक वक्ता डॉ. राज्जू कुमार को यूनिसेफ के सहयोगी संगठन, एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज, छत्तीसगढ़ द्वारा “वर्ष का उत्कृष्ट प्राकृतिक नेता” इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पहली बार है जब किसी सरकारी अधिकारी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है। यह सम्मान डॉ. कुमार के समाज में श्रमिकों, युवाओं, बच्चों और महिलाओं के लिए उनके असाधारण योगदान और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उनकी नवाचारपूर्ण पहल के लिए दिया गया है।
डॉ. राज्जू कुमार की प्रेरक यात्रा ने लाखों लोगों के जीवन को रोशन किया है। उनके द्वारा शुरू किया गया 5G लाइफसूत्र कार्यक्रम, उनकी प्रभावशाली वक्तृता और मास मीडिया के माध्यम से सक्रिय भागीदारी ने समाज में सकारात्मक बदलाव की लहर पैदा की है। यह पुरस्कार उनके अथक समर्पण और समावेशी भविष्य के निर्माण के लिए उनकी दूरदर्शी सोच का उत्सव है।
इस भव्य समारोह में CSIDC के अध्यक्ष, बाल सुरक्षा आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका, यूनिसेफ के राज्य प्रमुख अभिषेक सिंह और श्री मनीष सिंह जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी खास बना दिया।
डॉ. राज्जू कुमार को पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें OHSSAI इंटरनेशनल द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, गोयंका यूनिवर्सिटी द्वारा सेफ्टी हीरो अवॉर्ड, और DGFASLI, NITIE, और NSC द्वारा BBS के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया है। उनकी प्रशासनिक कुशलता, लेखन और प्रेरणादायक वक्तृत्व का अनूठा संगम उन्हें समाज के लिए एक सच्चा प्रेरणास्रोत बनाता है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries