जीएसटी में सुधार से आम लोगों को मिलेगी राहत -भूपेंद्र सवन्नी
रायगढ़। (वायरलेस न्यूज)आयकर में छूट के बाद अब जीएसटी के स्लैब का सरलीकरण, इसके रेट में अभूतपूर्व सुधार कर, दर को कम करके भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की तरफ हम अग्रसर हो चुके हैं। इस सुधार से ना केवल आम आदमी को राहत मिलेगी बल्कि देश आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। उक्त बातें छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने भाजपा कार्यालय में आज आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही उन्होंने बताया कि यह बदलाव आम आदमी के जीवन को खुशहाल करने के साथ साथ और व्यापार उद्योग को नई गति देने वाला हैं। इससे न सिर्फ लोगों की बचत में ऐतिहासिक बढ़त होगी, बल्कि जीएसटी कानूनों के सरलीकरण से अब व्यापारी भी अधिक सुगमता के साथ अपना कार्य कर सकेंगे।
भाजपा वरिष्ठ नेता श्री सवन्नी ने कहा कि 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू होने से पहले तक भारत में 17 प्रकार के टैक्स और 13 प्रकार के सेस लागू थे। इसके अलावा राज्य सरकारें भी मनमाने ढंग से कभी भी कोई भी कर आरोपित कर देती थी। पिछले वर्ष 12 लाख सालाना की आय पर टैक्स नहीं लागू करने का निर्णय लेने के बाद अब जीएसटी में चार स्लैब के बदले दो ही स्लैब रखने, सभी उपयोगी वस्तुओं पर कर शून्य करने और अनेक उत्पादों में कर 10 प्रतिशत तक कम कर देने से अब वास्तव में भारतीय अर्थव्यवस्था अब जनता के लिए रामराज्य लाने वाला साबित होगा। श्री सवन्नी ने कहा कि नए सुधार से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की अनेक वस्तुएँ, ट्रैक्टर उसके कलपुर्जे व अन्य कृषि उपकरण तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा, शैक्षणिक वस्तुओं के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक व ऑटोमोबाइल उत्पादों को किफायती बनाया गया है। जीएसटी करदाता 2017 में 66.5 लाख से बढ़कर 2025 में 1.51 करोड़ हो गए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में सकल जीएसटी संग्रह 22.08 लाख करोड़ रुपये रहा, जो केवल चार वर्षों में दोगुना हो गया है। इसका लाभ वस्त्र उद्योग को, विशेष रूप से निर्यात के लिए, होगा। हस्तशिल्प की कम दरें कारीगरों की आजीविका को समर्थन देंगी, विरासत को संरक्षित करेंगी और ग्रामीण आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी। ऑटोमोटिव में स्पष्ट वर्गीकरण से विवाद कम होंगे तथा विनिर्माण और निर्यात में वृद्धि को समर्थन मिलेगा। नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा।
एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि 22 सितंबर से जी एस टी में किये गए सुधार का फायदा आम लोगों को मिलना शुरू हो जाये इस पर जीएसटी विभाग विशेष निगाह रखेगा ।
इस मौके पर महापौर जीवर्धन चैहान,जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान खरसिया नपा अध्यक्ष कमल गर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला,विवेक रंजन सिन्हा, श्रीकांत सोमवार सतीश बेहरा महामंत्री द्वय जतिन साव विकास केडिया अनुपम पाल मौजूद रहे ।उक्त संबंध की जानकारी मीडिया प्रभारी गणेश अग्रवाल एवं सह प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने दी है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए