*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस-2025 समारोह का आयोजन*
बिलासपुर : ( वायरलेस न्यूज 20 सितम्बर 2025)
आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस-2025 समारोह का आयोजन रिजर्व लाइन, बिलासपुर स्थित रेलवे सुरक्षा बल बैरक प्रांगण में किया गया ।
इस अवसर पर श्री मुनव्वर खुर्शीद, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब/बिलासपुर ने परेड की सलामी ली तथा उद्बोधन दिया । अपने संबोधन में उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल की भूमिका, महत्व और स्थापना दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने उपस्थित बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लेकर उन्हें ईमानदारी, निष्ठा और तकनीकी साधनों का उपयोग कर कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया ।
समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 अधिकारियों एवं बल सदस्यों को उनके सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।
इसके अतिरिक्त, सामाजिक सरोकार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेलवे सुरक्षा बल के 50 से अधिक अधिकारियों एवं बल सदस्यों द्वारा रेलवे अस्पताल, बिलासपुर में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया ।
समारोह में महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब, उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब/बिलासपुर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब बिलासपुर सहित मुख्यालय एवं मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेसुब तथा रेलवे सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
*****
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


