बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज)
समाज सेवा में अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा नवनिर्मित आशीर्वाद भवन तुर्काडीह रोड लोखंडी में आंवला नवमी पर कार्यक्रम आयोजन
मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं सुदेश दुबे साथी ने बताया
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज सेवा में अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा नवनिर्मित आशीर्वाद भवन तुर्काडीह रोड लोखंडी में आंवला नवमी पर विभिन्न कार्यक्रम 30 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है
सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती,पूजन,आदिशंकराचार्य जी,श्रीरामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी, एवं भवन में स्थापित समाजके सम्मानित जनों की प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रातः दस बजे ,75 वर्ष पूर्ण वरिष्ठ जनों का सम्मान, महिला मंच द्वारा आंवला नवमी पर पूजन एवं भजन कीर्तन संपन्न होगा
अंत में सामूहिक भोजन होगा
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रश्मि लता मिश्रा, लक्ष्मी कांत दीक्षित,सुरेन्द्र तिवारी, एवं राजेश पाण्डेय है
भवदीय
पं सुदेश दुबे साथी
प्रदेश संगठन सचिव
कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्ती

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries