*केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने संसदीय कार्यालय बिलासपुर में की जनसुनवाई*

बिलासपुर, ( वायरलेस न्यूज) 03 नवम्बर 2025

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यालय, बिलासपुर में जनसुनवाई आयोजित की।

जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं और जनहित से जुड़े मुद्दों को मंत्री श्री साहू के समक्ष प्रस्तुत किया। श्री साहू ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है और पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन व्यवस्था के माध्यम से जनहित के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और मंत्री श्री साहू से अपने-अपने विषयों पर चर्चा की।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries