श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ में विधायक अमर अग्रवाल , महापौर पूजा विधानी सभापति विनोद सोनी पहुंच कथा श्रवण किया

छ.ग. प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज और समग्र ब्राह्मण एकता मंच का आयोजन, शानदार सुआ नाच प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध किया

बिलासपुर/ ( वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज और समग्र ब्राह्मण एकता मंच के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ हो रहा है जिसमें आज बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में पहुंच श्रद्धेय अमर कृष्ण जी महराज के श्री मुख से कथा वाचन का

श्रवण किया ।

यह सात दिवसीय धार्मिक आयोजन एक नंबर से प्रारंभ है और 8 नवंबर तक चलेगी इस पावन यज्ञ में कल महापौर श्रीमती पूजा विधानी जी कथा श्रवण करने आई ।कथा का शुभारंभ विधि विधान कलश यात्रा और वेद मंत्र कर के साथ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पुरुष एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की और बहुत से महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई ।

प्रथम दिन कलश यात्रा, पीठ पूजन, देवी भागवत महात्म के बारे मे बताया गया तीसरे दिन कलlअप वध ,महाभारत~बन वर्णन के बारे में बताया गया तीसरे दिन व्यास चरित्र मणि दीप वर्णन बहुत ही सुंदर तरीके से वर्णन किया गया चौथे दिन महिषासुर वध शुभ निशु वध की त्रिशूल एच के बारे में वर्णन किया गया। पांचवें दिन सुकन्या चरित्र हरिश्चंद्र कथा शताक्षी चरित्र के बारे में वर्णन किया गया ,

कथा के चलते तीन देवियां मां दुर्गा,मां लक्ष्मी, मां सरस्वती प्रगट हुई कथा मे उपस्थित सभी भक्तजनों भाव विभोर होकर पूजा – आरती की हमारी महापौर पूजा विधानी द्वारा भी तीनो देवियों की पूजा की गई।उसके पश्चात हमारे छत्तीसगढ़ी की पारंपरिक नाच सुआ नाच का कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। जिसमें भागवत कार्यक्रम में शामिल छत्तीसगढ़ की बहनों द्वारा किया गया। कथा का समय प्रतिदिन 11:00 से 2:30 तक रहेगा । हमारा इस धार्मिक आयोजन को उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागृत एकता और सद्भावना का प्रसार करना है देवी भागवत महापुराण में निहित संदेश आज सच्चे धर्म के राह पर चढ़ने की प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों दुर्ग, रायपुर भिलाई,कोरबा से बहुत से श्रद्धालु भाई,हमारी बहने कथा श्रवण करने पहुंचे ।सभी भक्तजनों से आग्रह है कि वे परिवार सहित इस पावन कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries