7 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारम्भ
साइंस कॉलेज ग्राउंड में अयोजित स्वदेशी मेला 2025 का शानदार शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों
बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला,बिलासपुर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ
कार्तिक कथक नृत्य केंद्र की नित्य खत्री वी ग्रुप के द्वार गणेश वंदना वी वंदेमातरम गीत पीआर ईवीएम हरिहर ऑक्सीज़ोन ग्रुप के द्वार छत्तीसगढ़ी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति
स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन मे डिप्टी सी एम श्री अरुण साव न कहा की विकसित भारत की संकल्पना को आत्मनिर्भरता के माध्यम से पूरा किया जा सकता है लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जन जागरूकता से ही भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी देश के अभूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई ने परमाणु विस्फोट कर भारत की स्वदेशी सामर्थ्य से विश्व समुदाय को अवगत कराया कोरोना काल में भारत में निर्मित स्वदेशी वेक्सीन ने ना केवल देशवासियो का बल्कि विश्व के अनेकों देशों के मानव जीवन की रक्षा की यह आत्मनिर्भर भारत की बढ़ती हूई ताकत है जो हर चुनौतियों का सामना करने को तैयार है आज हम धीरे धीरे रक्षा उत्पादों पर आत्मनिर्भर हो रहे हैं देश में ही निर्माण किये गए ब्राम्हॉस ओर आकाश मिशाईल ने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन देशों को घुटने पर ला दिया वही हमारे विज्ञानयानिको ने मंगलयान चंद्रयान ओर ना जाने कितनो उपग्रह का सफल प्रक्षेपण कर अपनी वैज्ञानिक क्षमता का प्रदर्शन किया
केवल स्वदेशी ही एकमात्र मंत्र है जिसके बल पर हर व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराई जा सकती हैं उन्होंने आग्रह किया की हम जब भी बाजार जाये हम स्वदेशी ओर विदेशी वस्तुओं के अंतर को समझे ओर अपने ही देश में बने हुए वस्तुओ को प्राथमिकता दे|
***********
मेला संयोजक गुलशन ऋषि, प्रवीण झा, कमल सोनी,डॉ सुशील श्रीवास्तव, डॉ प्रफुल्ल शर्मा, अरुणा दीक्षित, डॉ देवेन्द्र कौशिक, ,डॉ नीता श्रीवास्तव, भृगु अवस्थी, नारायण गोस्वामी, दीप्ति बाजपेयी, ज्योतिद्र उपाध्याय, सौमित्र गुप्ता,धीरेन्द्र केसरवानी, लता गुप्ता,मीना गोस्वामी,जूही जैन, जी आर जगत, तुषार पानसे , भावेश सेन, गौरव मानिकपुरी, शोभा कश्यप, उचित सूद, सुशांत द्विवेदी, विजय ताम्रकार, श्याम साहू, रूपाली गुप्ता, देवेश खत्री, प्रणव शर्मा, चानी एरी, स्वागत सेन ,गुप्ता साहित स्वदेशी के भागीदार उपस्थित थे।
*कल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी मुख्य अतिथि हैं।*
*****
काल शिशु वेशभूषा कार्यक्रम दोफ्र 1 बजे से 2 ग्रुप में अयोजित है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.15देश के जनजातीय समाज को विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रहे प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*बिलासपुर में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा – मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा*
Uncategorized2025.11.15एनटीपीसी सीपत ने की अनूठी पहल, महिला अधिकारियों की अगुवाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रतिनिधि यूनियन चुनाव*
बिलासपुर2025.11.147 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों, कल यहां पहुंचेंगे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
Uncategorized2025.11.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार 16 को


