*उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ तहसील का नववर्ष मिलन समारोह 4 जनवरी को*
*नृत्य, गीत और वादन से सजेगा नववर्ष मिलन समारोह*
रायगढ़। ( वायरलेस न्यूज) उत्कल ब्राह्मण समाज सेवा समिति, रायगढ़ तहसील की बैठक प्रदेश महासचिव श्री सत्यदेव शर्मा जी के निवास में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से समाज का नववर्ष मिलन समारोह 2026 आगामी 04 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
यह समारोह प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक बरघाट स्थित हनुमान मंदिर, सर्किट हाउस के पास आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन उत्कल ब्राह्मण समाज महिला समिति, रायगढ़ तहसील के तत्वावधान में किया जाएगा।
समारोह में 12 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों हेतु ₹100 पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में नृत्य, गीत, वादन, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (0 से 12 वर्ष) तथा महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। प्रत्येक प्रतिभागी को केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देने की अनुमति होगी।
महिलाओं की कुर्सी दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, वहीं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन श्री दीपक आचार्य एवं महिला समिति द्वारा किया जाएगा। प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम से तीन दिन पूर्व सांस्कृतिक प्रभारी को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
समिति के पदाधिकारियों ने समाज के सभी सदस्यों से परिवार सहित कार्यक्रम में सहभागिता कर समाज के इस एकता व मिलन समारोह को सफल बनाने की अपील की है। आयोजन से समाज में आपसी सद्भाव, सांस्कृतिक पहचान और संगठनात्मक मजबूती को बल मिलेगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष श्री अरुण पंडा जी एवं तहसील अध्यक्ष श्री चित्रसेन शर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त रहेगा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.23उत्कल ब्राह्मण समाज रायगढ़ तहसील का नववर्ष मिलन समारोह 4 जनवरी को* *नृत्य, गीत और वादन से सजेगा नववर्ष मिलन समारोह*
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे


