बकाया बिलों पर बिजली विभाग सख्त
लंबित बिलों का जल्द भुगतान कर, कनेक्षन विच्छेदन की कार्यवाही से बचें
अवैध रूप से बिजली के उपयोग करने पर कठोर कार्यवाही – कार्यपालक निदेषक श्री अंबष्ट

बिलासपुर, वायरलेस न्यूज 09 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र में बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध बिल वसूली और डिस्कनेक्षन हेतु विषेश अभियान चलाने का फैसला लिया गया है, इस अभियान का मुख्य उद्देष्य लंबित राजस्व की वसूली में तेजी लाना और बिजली चोरी रोकना है।
बिलासपुर जिले के अंतर्गत ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली का बिल 1 लाख रूपये से अधिक का बकाया है, उन उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया गया है। बिलासपुर नगर एवं ग्रामीण वृत्त के अंतर्गत घरेलू श्रेणी के षासकीय एवं गैर-षासकीय उपभोक्ताओं की संख्या 1306 है। इन उपभोक्ताओं को लंबित बकाया राषि के भुगतान हेतु सूचना भेजा गया था, परंतु इनके द्वारा बकाया राषि का भुगतान आज तक नही किया गया है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है, उनकी बिजली पहले काटी जाएगी, जिन उपभोक्ताओं का कनेक्षन पहले से कटा हुआ है उन्हे बकाया भुगतान के लिए कानूनी नोटिस भी जारी किए जाएंगे।
बिजली विभाग ने छोटे उपभोक्ताओं पर सख्ती और बडे बकायेदारों पर नरमी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं से विभाग बकाया राषि की वसूली कर रहा है। षासकीय कार्यालयों के बकाया मामलों में पत्राचार किया गया है और उच्च कार्यालय से निर्देष मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बकाया राषि चाहे जितनी भी हो यदि समय-सीमा के भीतर भुगतान नही किया जाता है तो बिजली काटने की कार्यवाही तय है। कृपया उपभोक्तागण बिजली बिल समय पर भरें ताकि कनेक्षन काटने की स्थिति निर्मित न हो और ना ही आपको अतिरिक्त षुल्क और परेषानी का सामना करना पड़े।े
बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री ए.के. अम्बस्थ ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने लंबित बिजली बिल का भुगतान तुरंत करें, ताकि उनकी बिजली आपूर्ति बाधित न हो। उन्होने कहा कि भुगतान नहीं करने वाले क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का विस्तार किया जाएगा और इसकी नियमित समीक्षा भी की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


