*धरसीवां खंड में भव्य हिन्दू सम्मेलन संपन्न*
संत सुरेश्वर दास एवं खेमलाल खूंटे का मिला मार्गदर्शन
( वायरलेस न्यूज) धरसीवां खंड में हिन्दू समाज की सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक एकता एवं संगठन शक्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से आए नागरिकों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संत सुरेश्वर दास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने आशीर्वचन में उन्होंने सनातन संस्कृति की महत्ता, सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की शक्ति उसकी एकता, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना में निहित है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता खेमलाल खूंटे ने अपने ओजस्वी संबोधन में हिंदू समाज को संगठित रहने, अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने तथा सामाजिक चुनौतियों का सामूहिक रूप से सामना करने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक जागरण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
इस अवसर पर प्राचार्य हेमावती चिव्हाने की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना के परस्पर संबंध पर अपने विचार व्यक्त किए।
सम्मेलन में धरसीवां खंड के अनेक गांवों — चरौदा, धरसीवां, नगरगांव, कुरा, बरतनारा, पंदरभट्ट, मुरा, टाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
आयोजकों ने बताया कि इस हिन्दू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू शक्ति को जागृत करना, समाज में सकारात्मक सोच का विस्तार करना तथा संगठनात्मक एकता को मजबूत करना है। कार्यक्रम के दौरान भजन, विचार-विमर्श एवं सांस्कृतिक संदेशों के माध्यम से समाज को जोड़ने का प्रयास किया गया।
सम्मेलन में क्षेत्र के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन एवं शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा। अंत में आयोजकों ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


