*लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने कलेक्टर ने ली बैठक*

जगदलपुर, 15 अप्रैल 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/ बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में जीत हासिल करने में समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बस्तर जिले के सभी सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को इस महामारी की विभीषिका से निपटने हेतु हरसंभव मदद करने की अपील की। श्री बंसल ने आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में बस्तर जिले में 15 अपै्रल को शाम 6 बजे से लेकर 22 अपै्रल को रात्रि 12 बजे तक लगाए जाने वाले लाॅकडाउन के दौरान सभी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में सहयोग के लिए जिले के सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि लाॅकडाउन के अवधि के दौरान सभी जरूरतमंद लोगों को चावल, सब्जी, राशन, दवाईयां इत्यादि अतिआवश्यक सामग्री के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।
श्री बंसल ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा इस अवधि में अतिनिर्धन वर्ग के लोगों के अलावा दिहाड़ी मजदूर तथा जिले में रूकने वाले बाहर के मजदूर आदि सभी जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री सूरूचि सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जीआर मरकाम सहित अन्य अधिकारी तथा जिले के सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस का दूसरा चरण बहुत ही खतरनाक है। बस्तर जिले में सभी के सहयोग से इसके संक्रमण के प्रसार को अब तक बेहतर तरीके से नियंत्रित किया गया है, किन्तु अन्य क्षेत्रों में कोरोना के निरंतर प्रसार की खबरें आ रही हैं। एहतियातन जिला प्रशासन द्वारा बस्तर जिले में आने वाले समय में भी इसके प्रसार के नियंत्रण हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने हेतु आज शाम 6 बजे से 22 अपै्रल तक सम्पूर्ण बस्तर जिले को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु खाद्य पदार्थों की सर्वाधिक आवश्यकता पडे़गी। श्री बंसल ने सभी सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के यथासंभव भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री के वितरण में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उनके अंतिम क्रिया-कर्म के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए भी उन्होंने सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मदद की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान भी कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा।