जगदलपुर 22 अप्रैल 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रण हेतु जिला
बस्तर के विभिन्न स्थानों पर कोविड केयर सेन्टर की स्थापना की गई है। जिसमें मरीजों तक समय पर दवाई,
खाना, मरीजों के उपचार, शिकायतों पर सतत् निगरानी एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए स्थानवार नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है, जिसमें कोविड केयर सेन्टर धरमपुरा के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम जगदलपुर श्री जी.एस.मरकाम, सहायक नोडल के रूप में मंडल संयोजक जगदलपुर श्री दीपक मौर्य को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कोविड केयर सेन्टर बकावण्ड के लिए नोडल अधिकारी बस्तर एसडीएम श्री गोकुल राम रावटे और सहायक नोडल मंडल संयोजक बकावण्ड श्री बालमुकुन्द गागड़ा को नियुक्त किया गया है। कोविड केयर सेन्टर करपावण्ड के लिए जनपद पंचायत बकावण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि साव और बकावंड के बीआरसी श्री मोजेस किस्टोफर तथा कोविड केयर सेन्टर बेसोली के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री मोहन राव सोनी और मण्डल संयोजक बस्तर श्री सोनसिंग नाग को प्रभारी नियुक्त किया गया है।साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर के मुख्य स्थानों में कोरोना परीक्षणों की व्यवस्था, सतत् निगरानी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें मां दन्तेश्वरी एयर पोर्ट के लिए संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते,बस स्टेण्ड के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री कौशल और रेल्वे स्टेण्ड के लिए श्रम पदाधिकारी श्री डी०एस० बरिहा को दायित्व दिया गया है।
इसी प्रकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने जिले के सीमाओ पर अन्य राज्यों से आने जाने वाले व्यक्तियों की कोरोना परीक्षण के
सतत् निगरानी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों की ड्यूटी धनपुंजी चेक पोस्ट में नायब तहसीलदार श्री गौतम गौरे,कोडेनार चेक पोस्ट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बास्तानार श्री राधाकान्त कर,दरभा चेक पोस्ट के लिए नायब तहसीलदार श्री कैलाश श्रीवास्तव, भानपुरी चेक पोस्ट के लिए नायब तहसीलदार सुश्री जागेश्वरी पोयाम, तेलीमारेंगा चेक पोस्ट के लिए नायब तहसीलदार श्री राहुल गुप्ता तथा चेक पोस्ट बकावण्ड एवं तहसील बकावण्ड अंतर्गत आने वाले समस्त चेक पोस्ट के लिए नायब तहसीलदार श्री टेकेन्द्र नुरेटी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप