बिहार, ओडिसा, झारखंड, कोलकाता से सट्टा ऑपरेट की सायबर को हुई भनक….

दिगर राज्यों से साझा की जा रही है जानकारी, शीघ्र ध्वस्त होगा इनका इंटर स्टेट सट्टा नेटवर्क…

चार थानाक्षेत्र में कार्यवाही बाद सट्टोरियों का जिले में पैर पसारना हुआ मुश्किल…..

IPL सट्टे में लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी के साथ पकड़े जा चुके हैं 14 आरोपी…..

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह की टीम द्वारा IPL सट्टे पर अलग-अलग थानाक्षेत्रों में लगातार 04 कार्यवाही किये जाने पर जिले के 12 बड़े सट्टा खाईवाल भूमिगत हो चुके हैं जिनके कोलकाता, बिहार, झारखंड, ओडिसा में जाकर छिपे होने की जानकारी मिल रही है । आईपीएल के प्रारंभ होने के पूर्व ही एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी प्रभारियों को क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके बाद एक के बाद एक चार *थाना पूंजीपथरा, घरघोड़ा, सारंगढ़ व सरिया* में IPL सट्टा होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी किया गया । इन प्रकरणों में पुलिस ने *14 आरोपियों* को मोबाइल, लैपटॉप व रजिस्टर में सट्टा नम्बर नोट करते पकड़ा है । रेड कार्यवाही दौरान आरोपियों से *कुल 98,990 रूपये नकद* जप्त किये गये हैं तथा इनसे करीब *20 लाख रूपये के सट्टा का विवरण, 20 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 1 स्कुटी एक्टिवा, 1 बाइक* की जप्ती की गई है । इन कार्यवाहियों ने बड़े सट्टा खाईवालों की कमर तोड़कर रख दी है जिनसे वे पकड़े जाने के डर से दिगर राज्य भाग गए हैं और वहां से दोबारा अपने सट्टोरियों को जिले में सक्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं । एसपी श्री संतोष सिंह के निर्देशन पर सायबर की टीम ऐसे 12 खाईवाल पर नजर रखे हुये है । सायबर की टीम द्वारा जिले के बड़े सट्टा खाईवाल *जावेद, सोनू, करण, पुन्नु अग्रवाल, फुतकी अग्रवाल, गोलू अग्रवाल, विक्की खरसिया, अर्जुन राठौर खरसिया, मुकेश भुटानी, माखीजा, वसिम खान, पिन्टु हलवाई* को टारगेट की हुई है जो दिगर राज्यों में छुप बैठे हैं । एसपी श्री संतोष सिंह द्वारा संबंधित जिलों के एसपी से संपर्क किया गया है । कुछ टीमें आरोपियों की पतासाजी के लिये दिगर प्रांत रवाना किये जाने की तैयारी चल रही है, शीघ्र ही रायगढ़ पुलिस इस इंटर स्टेट सट्टा नेटवर्क का फंडाफोड़ करेगी ।