करगीरोड (कोटा) (हरीश चौबे वायरलेस न्यूज़ ) जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत खुरदूर से नया पारा छेरकाबांधा जाने मुख्य मार्ग पर लमेर नाला पर बने पुलिया काफी पुराना होने के कारण पुलिया के दोनों ओर जानलेवा गहरा गड्ढा हो गया है ,इसी मार्ग से ब्लाक मुख्यालय, अस्पताल, स्कूल, कालेज, जाने का रास्ता होने से दिनभर स्थानीय ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है , ग्रामीणों का कहना है की कई बार पंचायत, जनपद स्तर पर शिकायत करने पर भी नहीं बना।

ग्रामीण अमीनुद्दीन खान ने कहा की हम लोग को दिनभर यही पुलिया पार कर यही रास्ता से आना जाना पड़ता है, लेकिन हमारी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries