बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 15 अक्टूबर20) मरवाही उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट के दावेदार रहे श्रीमती अर्चना पोर्ते ध्यान सिंह पोर्ते एवं शंकर कंवर जयसिंह अग्रवाल प्रभारी मंत्री के समक्ष आज भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिए।
गौरतलब है अर्चना पोर्ते 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रही एवं स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते की पुत्री है वही ध्यान सिंह पोर्ते 2008 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे एवं आदिवासी नेता है शंकर कंवर जिला पंचायत बिलासपुर के उपाध्यक्ष के पद पर रहे और क्षेत्र में एक सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं इनके प्रवेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा मरवाही के विकास को देखकर इन नेताओं का भारतीय जनता पार्टी से मोहभंग हुआ और अर्चना पोर्ते पुराने कांग्रेसी परिवार की हैं पुनः कांग्रेस में वापस आ गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल जी के कुशल नेतृत्व में इन्होंने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। अर्चना पोते ने अपने घर वापसी करते हुए खुशी जाहिर की ।
Author Profile

Latest entries
राष्ट्रीय2025.07.19हम बदलेगे, युग बदलेगा ?
Uncategorized2025.07.189 नग रेलवे ई टिकट के साथ एक युवक आरपीएफ रायगढ़ के हत्थे चढ़ा
Uncategorized2025.07.18*वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 206 वीं बैठक यश पैलेस में* *पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य अतिथि*
Uncategorized2025.07.18सिंधु कांवरिया संघ हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में बाबा बैजनाथ धाम 30 वर्षों से सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर कावड़ यात्रा कर रहे हैं