बिलासपुर,(वायरलेस न्यूज़ 08 जुलाई 2021) महिला बाल विकास विभाग द्वारा तखतपुर विकासखंड के ग्राम गनियारी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 8 में आज वजन त्यौहार का आयोजन किया गया, जिसमें पांच वर्ष तक के बच्चों का लेकर उनका सुपोषण स्तर मापा गया। इस अवसर पर उपस्थित महिला बाल विकास विभाग की संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि स्वस्थ बच्चा उज्ज्वल भविष्य की निशानी है। वे स्वस्थ रूप से पलेंगे, बढ़ेंगे तो देश का भविष्य भी सुनहरा होगा।
श्रीमती सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना के दौरान स्वास्थ्यगत समस्या बहुत आई, सरकार का बहुत सारा बजट कोरोना की बीमारी से निपटने के लिये खर्च हुआ लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने एक भी दिन सुपोषण कार्यक्रम को स्थगित नहीं रखा। उन्होंने कहा कि वजन त्यौहार का यह अभियान सरकार का बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है क्योंकि अभी कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है, जिससे बच्चों को बचाना है। उनकी सुरक्षा के लिये टीकाकरण के साथ-साथ उनका सुपोषित होना भी जरूरी है। बच्चे स्वस्थ रहें इसके लिये गर्भावस्था में, तथा जचकी से लेकर स्तनपान कराने तक महिलाओं का ध्यान रखा जाना चाहिये। उनके स्वास्थ्य के देखभाल की जवाबदारी सरकार ने ली है। पोषक आहार वितरण, मनरेगा व पीडीएस की योजनाओं से कुपोषण में कमी आई है।
इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने एक माह के बालक श्रीकांत जिसका वजन 3.17 है तथा 20 दिन के बालक जिसका वजन भी सामान्य है, की माताओं को पोषण स्तर का रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया। इस मौके पर वजन कराने वाले बच्चों की सेल्फी ली गई। वहीं, दो बालकों का वजन एवं ऊंचाई भी नापी। उन्होंने कार्यक्रम पश्चात् हरी झंडी दिखाकर कोविड के प्रति जागरूकता एवं बाल संरक्षण के लिये जागरूकता रथ रवाना किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य सुश्री जया खांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश सिंह, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नेहा राठिया, सीडीपीओ तखतपुर, ग्राम सरपंच श्री जितेन्द्र राज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, महिलायें एवं बच्चे उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप