पाली (वायरलेस न्यूज़) पाली से पोड़ी सिल्ली होते हुए रतनपुर, बिलासपुर , खैरा , चपोरा बेलगाना, गौरेला पेंड्रा पहुंच मार्ग एप्रोच रोड बह जाने से वैकल्पिक मार्ग से जाने पर 15 से 22 किलोमीटर की दूरी तय कर पोड़ी पहुंचेंगे यह मार्ग नेशनल हाईवे रोड जाम एवं खराब होने की स्थिति में छोटी बड़ी गाड़ियों के आवागमन करने का एकमात्र जरिया था। पाली से पोड़ी सिल्ली मार्ग का कार्य प्रगति पर है सिंगल रोड होने के कारण आवागमन एवं सड़क दुर्घटना होने पर इस रोड को चौड़ीकरण करते हुए पुल पुलिया एवं नया रोड बनाया जा रहा है कालरात्रि के दौरान काफी देर तक बारिश होने से नानपुलाली के गुंजननाला के पास का रोड बह गया। जिसके कारण लगभग इस रोड से आवागमन करने वाले लगभग 70 गांव के लोग प्रभावित हुए हैं जिन्हें अब काफी दूरी तय कर पाली पहुंचना पड़ेगा। पाली से पोड़ी की दूरी 8 किलोमीटर है लेकिन रोड के बाहर जाने के कारण अब ग्रामीणों को 15 से 22 किलोमीटर का (दूरी) सफर तय कर पाली पहुंचना पड़ेगा। नेशनल हाईवे रोड खराब होने पर पूर्व में इस रोड से काफी भारी वाहनो एवं बसो का आना जाना था। टू व्हीलर, फोर व्हीलर गाड़ी वालों का इस रोड से बिलासपुर आवागमन करने पर नजदीक पढ़ने के साथ-साथ ट्राफिक एवं भीड़ भाड़ भी कम मिलती थी। ठेकेदार के धीमी गति कार्य के कारण अब इस मार्ग में बरसात लगने के बाद ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हुई एवं रोड की कट कर बह जाने से अब उनकी परेशानी और दुगनी हो गई।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया