बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) प्रार्थी सूरज कुमार शाह, निवासी पुरानी बस्ती, कोरबा(छ. ग) जो कि दिनांक 06.07.2021 को गाड़ी संख्या 08518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस में बिलासपुर से कोरबा तक यात्रा जनरल कोच में कर रहा था कि गाड़ी के बिलासपुर स्टेशन से छूटने के बाद वह गेट में बैठ कर अपने रेडमी नोट 07 कंपनी का मोबाइल ब्लैक रंग का जिससे वह बात कर रहा था कि चुचुहियारा ओवर ब्रिज के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रैन के निचे से किसी चीज के द्वारा हाथ में मारकर उसका उक्त मोबाइल को गिराकर लेकर भाग गया| जिसके सम्बन्ध उसके द्वारा टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर को बताया गया और जीआरपी बिलासपुर में रिपोर्ट करने पर जीआरपी/बिलासपुर द्वारा आज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 37/21 दिनांक 07.07.21 धारा 379,356 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया |

उक्त घटना कि सुचना के आधार पर मण्डल सुरक्षा आयुक्त /रेसुब/बिलासपुर महोदय के निर्देशन में गठित टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर के उप निरीक्षक आर.एस.मिश्रा मातहत प्र.आ रमेश कुमार, प्र.आ. वाई.के. पटेल, आ. सत्यम सरकार के द्वारा चुचुहिया पारा में मुखबिरो से समन्वय किया गया तथा दिनांक 08.07.21 को सुबह जीआरपी/बिलासपुर के उप निरीक्षक बी. के. राठौर मातहत स्टॉफ के साथ संयुक्त टीम मुखबिर कि सुचना के आधार पर तथा पूर्व में इस प्रकार कि घटना करने वाला व्यक्ति नाम नबी अली पिता- युसूफ अली, उम्र -21 निवासी- चुचुहियापारा, वार्ड नं – 44, थाना – सिरगिट्टी, जिला- बिलासपुर(छ.ग) को पातासाजी कर चुचुहियापार में पकड़ा गया जिसके पास से उक्त प्रार्थी का चोरी किया रेडमी नोट 07 कम्पनी का काले रंग का मोबाइल कीमत 13000/- रुपये को बरामद किया गया तथा आरोपी के द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया । तब उक्त आरोपी को जीआरपी थाना बिलासपुर लाकर उक्त आरोपी को जीआरपी/बिलासपुर अपराध क्रमांक 37/21 दिनांक 06.07.21 धारा 379,356 आईपीसी में सम्बद्ध किया गया।