थाना प्रभारी चमन सिन्हा ऑनलाइन ठगी से बचने के बताए उपाय, अंजान व्यक्तियों से विडियो कॉल करने से किये सचेत….

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवं एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देशन पर ग्रामीणों के शिकायतों के त्वरित रूप से निराकरण किये जाने एवं वर्तमान में हो रही ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से लोगों को जागरूक करने थाना प्रभारीगण अपने क्षेत्र में पुलिस चौपाल लगायेंगे, जहां रहवासियों के छोटे-बड़े विवाद, समस्याओं का निराकरण जनप्रतिनिधों एवं संबंधित विभाग के संज्ञान में लाकर किये जाने का प्रयास होगा । इसी क्रम में दिनांक 08/07/2021 को थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा अपने थाने के स्टाफ के साथ ग्राम खैरपुर जाकर ग्राम पंचायत के सभा कक्ष में पुलिस चौपाल लगाया गया । थाना प्रभारी द्वारा चौपाल में उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं एवं सुक्षाव पर चर्चा किये, जिस पर उपस्थित महिलाओं द्वारा रविवार के दिन टीपाखोल डेम के पास काफी संख्या में युवक-युवतियों की भीड़ होती है, जहां पुलिस व्यवस्थान लगाने की मांग किये । थाना प्रभारी द्वारा प्रत्येक संडे को पर्याप्त बल लगाने एवं प्रतिदिन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराना बताये । कुछ महिलाओं द्वारा शाम के समय क्षेत्र में शराबियों के जमावडे की शिकायत की गई, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा रही है, प्रतिदिन कार्रवाई करने पर जल्द ऐसे लोग खुलेआम शराब पीना बंद करेंगे बताये । थाना प्रभारी द्वारा चौपाल में उपस्थित लोगों को OLX, ईनामी कूपन जैसे फ्रॉड कॉल से बचने की सलाह देकर किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने खाता, ATM व OTP की जानकारी देने से मना किये । थाना प्रभारी बताए कि इन दिनों फेसबुक मेसेंजर, व्हाटसअप पर अंजान लोग अश्लील विडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं, इनसे बचने के लिये अंजान व्यक्तियों के फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से बचने एवं अपरिचित लोगों को विडियो कॉल नहीं करने की सलाह दिये । थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब से अपने घर परिवार के लोगों को दूर रखने की समझाइश देते हुए पुलिस को कार्रवाई के लिये सूचना देने कहा गया । उन्होंने झगड़ा, मारपीट या अन्य किसी प्रकार की परेशानी पर कन्ट्रोल रूम , थाना कोतरारोड़, डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता लेने कहा गया है । चौपाल में थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक डीपी भारद्वाज, महिला प्रधान आरक्षक रेणु मंडावी, आरक्षक बिहारी एक्का, महिला आरक्षक प्रीति यादव, सरपंच श्याम सुंदर राम, उप सरपंच चंदा गुप्ता, युवा समिति अध्यक्ष रघुवीर भोय, रमेश प्रधान, उमेश प्रधान, फारेस्ट बीट गार्ड भूषण कुमार जांगड़े व गांव के रहवासी उपस्थित थे ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief