पशुक्रूरता के तहत मामला पंजीबद्ध कर रैरूमा पुलिस कर रही आरोपियों पर कार्रवाई. रायगढ़।(वायरलेस न्यूज़) मध्य रात्रि चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक जेम्स कुजूर को एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक द्वारा मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये निर्देशित किये कि ट्रक में अवैध रूप से कृषिधन मवेशियों को पशु तस्कर झारखंड बूचड़खाने ले जाने की सूचना है । मुख्य मार्ग के अतिरिक्त गांव की सड़क पर निगाह रखें । चौकी प्रभारी जेम्स कुजूर स्टाफ व मुखबिरों को लगाकर जानकारी लिये, जानकारीमिलते ही रात्रि 02/00 बजे मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान चरखापारा काजूबाड़ी के पास पहुंचे । पुलिस को आता देख मवेशी तस्कर ट्रक को छोड़कर भाग गये । पुलिस द्वारा मौके पर *ट्रक क्रमांक JH-19 A-2388* को चेक किया गया, जिसमें 30 नग कृषक मवेशी लोड़ थे । चौकी प्रभारी द्वारा मवेशियों की जप्ती कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर कोड़ासिया गोठान में रखने सरपंच के सुपुर्द किया गया । जप्त ट्रक के नम्बर से पशु तस्करों की जानकारी रैरूमा पुलिस को प्राप्त हुई है । चौकी प्रभारी द्वारा ट्रक के चालक व मवेशी तस्करों पर धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम एवं छ.ग. पशुक्रूरता अनियम की धारा 11 (घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief