बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज़) । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी श्री शशांक शेखर दुबे से मिली नवीनतम जानकारी के अनुसार आज प्रदेश भर में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालतों में 90 हजार  प्रकरण आए, जिनमें 37 हजार प्रकरणों का आपसी राजीनामे से समाधान हुआ है। यह इस वर्ष आयोजित की गई पहली फिजिकल और वर्चुअल लोक अदालत की महत्वपूर्ण सफलता है।
जानकारी दी गई है कि पहले की लोक अदालतों में 5 से 8 हजार मामलों का ही निपटारा हो पाता था लेकिन इस बार अभूतपूर्व 37 हजार 277  मामले आप से राजीनामा से सुलझा लिए गए हैं। इन सभी लोक अदालतों में एक अरब 13 करोड़ रुपयों का अवार्ड पारित किया गया है।