बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरल न्यूज़) मरवाही वन मंडल में पिछले कई दिनों से हाथी के आतंक से ग्रामीण सहमें हुए है अनेकों घर तहस नहस हो गए , खेती बर्बाद कर दिए है उसी की चिंता को लेकर मरवाही वन मंडल के डीएफओ श्री राकेश मिश्रा हाथियों पर मास्टर ट्रेनर रहे प्रभात दुबे को ग्रामीणों को जागरूक करने मरवाही पहुंच रहे है।
डीएफओ श्री मिश्रा ने वायरलेस न्यूज़ को फोन पर चर्चा करते हुए बहुत बड़ी बात कहा कि अब ग्रामीणों को ‘हाथियों के साथ जीने की आदत डालनी होगी’ आखिर हाथी और ग्रमीण जन कहाँ जाएंगे दोनो को साथ ही रहना होगा मानव को हाथियों के ब्यवहार , प्रबंधन, मूवमेंट, जनधन की हानि कैसे कम हो , किन किन विधियों का पालन करें जैसे विषयों पर जागरूक करने का सार्थक प्रयास करने के लिए प्रभात दुबे शनिवार को मरवाही पहुंच रहें है,उसके बाद श्री दुबे मरवाही, मटिया डांड, सहित कई गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
श्री मिश्रा ने बताया कि यही हाथियों का दल मध्यप्रदेश के अनूपपुर, खड़गवां कोरिया, होते हुए मरवाही, खोण्डरी, पसान, कटघोरा के आसपास ही विचरण कर रहे है।