रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) – ओपी जिन्दल स्कूल की अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती रूबि देवनाथ को उनके कार्यों और पूर्व के उपलब्धियों के आधार पर पुणे के राष्ट्रीय कला संस्थान द्वारा उत्कृष्ठ महिला सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके पुत्र अवनीश देवनाथ को शिव तांडव स्त्रोत के वाचन के लिए इंडियन स्टार आईकॉन किड्स अचीवर अवार्ड व उनकी पुत्री ड्राइंग में इंडियन स्टार आईकॉन किड्स अचीवर अवार्ड का एप्रिसिएशन अवाउर् से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान को पुणे के राष्ट्रीय कला संस्थान, नवभारत राष्ट्रीय ज्ञान पीठ, सुरभी ऑल इंडिया चाइल्ड एग्जिबिशन सोसाइटी, नेशनल इकोनॉमिक ग्रोथ टाइम्स और चिल्ड्रनस टाइम्स द्वारा संयुक्त रूप से रूबि देबनाथ को दिया गया। गत 25 जुलाई को जूम एप पर एक वेबिनार का आयोजन कर भारत के सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। श्रीमती देबनाथ ने बताया कि उनके द्वारा नृत्य और ललित कला में मेरे पूर्व के कार्यो के आधार पर, यह राष्ट्रीय सम्मान हिन्दी फिल्म जगत के कई कलाकारों के उपस्थिति में कोविड के मद्देजर वेबिनार के माध्यम से दिया गया। इस सम्मान का श्रेय श्रीमती देबनाथ ने अपने माता पिता और परिजनों को देते हुए। बताया कि मेरे पिता जी. आर. पाणिक्कर, माता सांत्वना पाणिकर और पति देबेश देबनाथ द्वारा मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया जाता रहा है। यही कारण है कि मैं समाज में अपना योगदान दे पाती हूं। इसीलिए राष्ट्रीय स्तर पर मुझे सम्मानित किया गया है। इसके लिए सम्मानित करने वाले संस्थान का मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief