रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) – ओपी जिन्दल स्कूल की अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती रूबि देवनाथ को उनके कार्यों और पूर्व के उपलब्धियों के आधार पर पुणे के राष्ट्रीय कला संस्थान द्वारा उत्कृष्ठ महिला सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके पुत्र अवनीश देवनाथ को शिव तांडव स्त्रोत के वाचन के लिए इंडियन स्टार आईकॉन किड्स अचीवर अवार्ड व उनकी पुत्री ड्राइंग में इंडियन स्टार आईकॉन किड्स अचीवर अवार्ड का एप्रिसिएशन अवाउर् से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान को पुणे के राष्ट्रीय कला संस्थान, नवभारत राष्ट्रीय ज्ञान पीठ, सुरभी ऑल इंडिया चाइल्ड एग्जिबिशन सोसाइटी, नेशनल इकोनॉमिक ग्रोथ टाइम्स और चिल्ड्रनस टाइम्स द्वारा संयुक्त रूप से रूबि देबनाथ को दिया गया। गत 25 जुलाई को जूम एप पर एक वेबिनार का आयोजन कर भारत के सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। श्रीमती देबनाथ ने बताया कि उनके द्वारा नृत्य और ललित कला में मेरे पूर्व के कार्यो के आधार पर, यह राष्ट्रीय सम्मान हिन्दी फिल्म जगत के कई कलाकारों के उपस्थिति में कोविड के मद्देजर वेबिनार के माध्यम से दिया गया। इस सम्मान का श्रेय श्रीमती देबनाथ ने अपने माता पिता और परिजनों को देते हुए। बताया कि मेरे पिता जी. आर. पाणिक्कर, माता सांत्वना पाणिकर और पति देबेश देबनाथ द्वारा मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया जाता रहा है। यही कारण है कि मैं समाज में अपना योगदान दे पाती हूं। इसीलिए राष्ट्रीय स्तर पर मुझे सम्मानित किया गया है। इसके लिए सम्मानित करने वाले संस्थान का मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप