बिलासपुर (विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़) भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती वीनीता भावनानी, नगर मंत्री सोनी बहरानी, प्रचार मंत्री जगदीश जज्ञासी, विश्व प्रसिद्ध सिंधी सारंगी वादक राजेश परसरामानी लायंस क्लब की अध्यक्ष ट्विंकल आडवाणी व कृतिमान कलाकार राज केशवानी जी के द्वारा संयुक्त रूप से विमोचन किया गया
इस अवसर पर भाई राज केशवानी का शाल पहनाकर सम्मान किया गया
सिंधी भाषा एवम् बोली को बढ़ावा देने के लिए हमारे समाज द्वारा अनेकों कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते रहे हैं इसी क्रम में विगत कुछ समय पूर्व सिंधी फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया गीत संगीत एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारे वर्तमान युवा पीढ़ी का ध्यान अपनी सिंधी भाषा की तरफ बढ़ता है नगर के कीर्तिमान कलाकार राज केशवानी ने इस क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सिंधी भाषी गीत (नांगपुर वारी) एल्बम तैयार किया है जिसका ट्रेलर 22 जुलाई को सुहीडा सिंधी पुणे के लाइव पेज पर लांचिंग किया गया नागपुर वारी एलबम एक रोमांटिक डांसिंग एवम् कॉमेडी गीत है जिसका फिल्मांकन छतीसगढ़ की खूबसूरत वादियों में किया गया इस गीत को अपने मधुर स्वर में राज केशवानी लता लालवानी ने संवारा है इसमें राज केशवानी के साथ नागपुर शहर की अदाकारा उषा आमेसर ने अभिनय किया है राज केशवानी ने इसके पूर्व में भी सिंधी फिल्म लखी मुंहीजों लखन में मधुर गीत संगीत दिया है विलुप्त होते समाज के गीत संगीत को जागृति लाने के लिए राज केशवानी सदैव प्रयासरत हैं एवं भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी एवं पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डी. डी. आहूजा एवं सेवा एक नई पहल की संयोजक सदस्य रेखा आहूजा भी समय-समय पर केशवानी जी को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन करते रहते हैं एवं समय-समय पर के केशवानी जी सिंधी गीतों मैं कुछ नए गीतों की रचना की करते रहते है उन्हें पूरा विश्वास है की यह गीत उम्र के हर पड़ाव में खरा उतरेगा सभी उम्र वर्ग के संगीत प्रेमियों को पसंद आएगा उन्होंने बताया कि नागपुर में इस एल्बम को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला एवं समाज के सभी वर्गों ने इसे काफी सराहा. उसी क्रम में आज उसका पोस्टर का विमोचन बिलासपुर में किया गया .आर के प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज इस एल्बम के गीत के गीतकार संगीतकार राज केशवानी है ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं छायांकन सत्या वैष्णव ने की है म्यूजिक अरेंजिंग शिवा मेश्राम ने की है तथा प्रोड्यूसर अजीत खैरपूरी ,नेहा एक्सपोर्ट लिमिटेड एवं राजा सलामतानी है इसका प्रचार प्रसार पितांबर पीटर ढालवानी डा. गुरमुख जगवानी, मोहन के.सोनी, भारती छाबड़ीया, सुहीड़ा सिंधी पुणे अनमोल रत्न की टीम द्वारा किया जा रहा है उक्त जानकारी जगदीश जज्ञासी ने दी.
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत