बिलासपुर (विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़) पूज्य सिंधी पंचायत
रामा वेली एवं आशीर्वाद वैली के सभी सम्मानीय सदस्यों को जानकारी की जा रही है कि विगत दिनों पूज्य पंचायत की सार्वजनिक जनरल मीटिंग हुई मीटिंग में सभी सामाजिक विषय पर चर्चा हुई एवं आए और वयवय
की जानकारी दी गई एवं 3 सामाजिक विषय पर महत्वपूर्ण फैसला सर्वसम्मति से लिया गया पहला विषय रिश्तेदारी परिचय ग्रुप बनाना जिसमें हर हर घर का एक मुखिया होगा और बायोडाटा के विषयों की जानकारी जानकारी भेजना होगा जिसमें हमारे परिचित दोस्त रिश्तेदार और परिवार के विवाह योग के बालक और बालिकाओं के बायोडाटा होंगे दूसरा फैसला था शहीद हेमू कालानी की मूर्ति रामा वैली में स्थापित करना और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण फैसला था वरुण देव मंगल भवन कॉलोनी में बनाने हेतु फैसला लिया गया और उस पर सहयोग देने की बात कहीं गई जिस पर पांच दानदाताओं ने सहयोग की घोषणा भी की है और भी वहां उपस्थित दान वीरों ने सहयोग करने की बात कही और इस महत्वपूर्ण फैसले पर पर सदस्यों में बहुत ही उत्साह देखा गया वहां उपस्थित हुए सभी सम्मानीय सदस्य श्री प्रकाश ग्वालानी रामचंद्र प्रेमानी उत्तम भगतानी अनिल बचानी नवीन पंजवानी जयराम खत्री मनोहर मूलचंदानी मनोज जसवानी सुरेश परवानी सतीश टहलियानी किशनचंद भगतानी घनश्याम वालेचा दीपक रेलवानी केएस राघवानी विद्यानंद जगवानी भगतराम चंदवानी बलराम भगतानी परसराम जसवानी अनिल सोडेजा सनी महाराज राज छंगानी नरेश रंगलानी डॉक्टर केसी नथानी देवन दास रोहरा संदीप वासवानी वरिष्ठ सदस्य संरक्षण गण अधिकारी पदाधिकारीवर्किंग कमेटी के सदस्य सहित युवा साथी उपस्थित रहे और सभी सम्मानीय सदस्यों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief