बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 25 अक्टूबर20) वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, इस वर्ष के सभी त्यौहार भी इस महामारी की वजह से प्रभावित हो गए, किन्तु इन सब के बीच भी नवरात्रि के अवसर पर हर कोई अपने अपने स्तर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे है वही एक सामाजिक संस्था कर रही है सबसे अलग जी हा हम बात कर रहे है सौम्य एक नई उड़ान समूह के बारे में जिन्होंने इस नवरात्रि कुछ ऐसा किया जिसकी आज सब खूब प्रसंसा कर रहे है इनके द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस से लेकर नवमी तक शहर के विभिन्न जगह साथ ही शहर के आस पास गांव में जाकर छोटे छोटे बच्चें, युवती, एवम महिलाओ को जागरूक किया जिसमें बच्चो को बाल अपराध, नशा मुक्ति, अच्छा एवम बुरा स्पर्श, वही युवतियों एवम महिलाओ को बाल विवाह, महिला उत्पीड़न, आत्मरक्षा, आत्मनिर्भर एवं मशिकधर्म के प्रति जागरूक कर उस समय होने वाली परेशानियों से बचने हेतु उपाय एवं सभी महिलाओं को सेनिटरी पेड, मास्क, एवम बच्चो को बिस्किट का वितरण किया गया, इस नव दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्था के द्वारा 101 कन्याओं का कन्या पूजन एवं कन्या भोज का भी आयोजन किया गया किन्तु यह कन्या भोज अन्य से बहुत अलग था, इन्होंने कन्या भोज में उपहार स्वरूप नन्ही नन्ही बच्चो को कोरोना से बचने कोरोना कीट (मास्क, सैनिटाइजर, साबुन एवम रुमाल) का वितरण किया जो कि समाज के लिए मिशाल बन गया, लगभग 9 दिन चले इस कार्यक्रम में शहर के लिंगयाडीह, डबरिपारा, चिंगराजपारा, बापू नगर, देवरीखुर्द, हेमू नगर, सरकंडा, एवम शहर से लगे दर्रीघाट, ढेंका, मुरुम खदान, लालखदान में आयोजित किया गया, इस अद्भुत आयोजन को सफल बनाने समूह के संस्थापक चन्द्रकान्त साहू, संयोजिका सौम्य रंजीता, संस्था प्रमुख चुन्नी मौर्य, वरिष्ठ समाज सेविका लता गुप्ता, रोशन साहू, रूपेश शुक्ला, जितेंद्र, मनीष एवम विशाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा 🙏🏻
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


