रायपुर (वायरलेस न्यूज़ ) राज्य के बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत वन्यप्राणी सांभर के अवैध शिकार के प्रकरण में सभी 5 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। इस संबंध में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अरूण पाण्डेय ने बताया कि विगत दिवस 22 अक्टूबर को वन विभाग की टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चरौदा के अनूप दीवान तथा ग्राम पकरीद निवासी लोकनाथ दीवान के घर में तलाशी लेकर सांभर का मास जब्त किया गया। इसमें संलिप्त सभी 5 आरोपियों लोकनाथ दीवान, अनूप दीवान, पुष्पराज ठाकुर, श्रवण ठाकुर तथा दिलीप कुमार ठाकुर के विरूद्ध बारनवापारा अभ्यारण्य द्वारा वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार आलोक तिवारी तथा अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य आरएस मिश्रा के निर्देशन में गठित टीम में परिक्षेत्र अधिकारी कृषाणु चन्द्रकार तथा सुरेन्द्र कुमार सिदार, विजय निषाद आदि विभागीय अमले का उक्त कार्रवाई में सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.23भाजपा संगठन जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी
छत्तीसगढ़2025.07.23बिलासपुर मंडल के 8 स्थानों अंबिकापुर, अमरकंटक, कोरबा, जशपुर, मुंगेली बैकुंठपुर और सूरजपुर पर उपलब्ध है नॉन-रेल हेड व डाकघर में रेल आरक्षण की सुविधा
Uncategorized2025.07.23ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यपालक निदेशक श्रीमती कल्पना घाटे ने लगाए पौधे, विद्युत कर्मियों ने पौधों की देखभाल का लिया संकल्प
Uncategorized2025.07.23छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी लेडीज़ क्लब का ‘‘सावन उत्सव‘‘ संपन्न सावन सुंदरी का खिताब श्रीमती पी. भारती को