बरौद कॉलरी /रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़)
एसईसीएल छाल उपक्षेत्र के डोमनारा से बरौद,बिजारी व जामपाली ओसीएम तक कोयला कर्मचारियों को लेकर आवाजाही करने वाली विभागीय बस में हमेशा तकनीकी खराबी की वजह से ब्रेकडाउन कहीं भी कभी भी रास्ते पर हो जाने की वजह से कर्मचारियों की ड्यूटी अनियमित होने लगी है, ना तो समय पर अपने घर पहुंच पाते हैं और ना ही कार्यस्थल पर एक ओर कंपनी को श्रम शक्ति का समय पर लाभ नहीं मिल पाता तो दूसरी ओर समय पर घर नहीं पहुंच पाने की वजह से परिजनों का दिन का चैन और रातों की नींद छीन जाती है,परिणाम स्वरूप कोयला कर्मचारियों के विभागीय बस की अनियमितता और हमेशा ब्रेकडाउन रहने से बारह-पन्द्रह घंटो की इन्हें ड्यूटी पड़ जाती है,पचास कि.मी. की परिधि में तीनों उपक्षेत्र में अपनी नियमित ड्यूटी बजाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं,निरंतर हो रहे शिफ्ट बस का ब्रेकडाउन रास्ते में कहीं भी हो जाने से बीच मझधार में अक्सर कर्मी फंस जाते हैं इन तमाम परेशानियों की वजह से शिफ्ट बस में सफर करने वाले कोयला कर्मी जामपाली के ठेकेदार,अवतार बस और बरौद बिजारी उपक्षेत्र के समीम बस और प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है |

पीड़ित कर्मियों ने की लिखित शिकायत
――――――――――――――––––
निरंतर हो रहे शिफ्ट बस में ब्रेकडाउन और अनियमितता से क्षुब्ध कर्मियों ने एक हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र जामपाली उपक्षेत्रीय प्रबंधक को देते हुए महाप्रबंधक स्टाफ ऑफिसर (विद्युत यांत्रिकी) खान प्रबंधक जामपाली को प्रेषित करते हुए जामपाली शिफ्ट बस को नियमित चलाने की मांग की गई है |
जामपाली की तरह बरौद,बिजारी में कार्य करने वाले कोयला कर्मचारियों की परेशानियॉ भी मुंह बायें खड़ी हुई है,शिफ्ट बस सुचारू रुप से कब नियमित और समय पर चलेगी यह आने वाला समय ही बतलायेगा !

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief