पेंड्रा (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़ 1 नवम्बर 20) मरवाही चुनाव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री जयसिंह अग्रवाल की ग्राम झाबर में सभा का आयोजन किया गया था उक्त सभा में ग्राम झाबर के सरपंच गणेश पोशाम को स्वागत के लिए बुलाया गया था लेकिन वहां दबाव बनाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगने को कहा गया तथा उन्हें कांग्रेसमें जबरदस्ती प्रवेश दिलाया गया इसको लेकर गांव में पूरा कांग्रेस के प्रति आक्रोश है क्योंकि इस गांव मैं बिलासपुर के राजेश मिश्रा एवं महेश चंद्रिकापुरे को प्रभार दिया गया है इस को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा एवं महेश चंद्रिकापुरे अमित तिवारी एवं भारतीय जनता पार्टी पेंड्रा ग्रामीण के महामंत्री राजकुमार पुरी राधेश्याम जयसवाल के सहयोग से पुनः भारतीय जनता पार्टी मैं घर वापसी कराई गई तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पेंड्रा में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं मरवाही चुनाव के प्रभारी माननीय अमर अग्रवाल जी एवं सह प्रभारी श्री भूपेंद्र चवन्नी एवं पेंड्रा के जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी का पट्टा पहनाकर घर वापसी कराई गई इस को ध्यान में रखते हुए पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


