किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक किस्मत लाल नंद ने की शिरकत

महासमुन्द-महासमुंद जिले के सुदूरवर्ती उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम पंचायत चिवराकुटा में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर वनांचल क्षेत्र में निवासरत आदिवासी समुदाय के लोगों को वन अधिकार दिलाने और उनका उत्थान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वन संसाधन अधिकार पत्र वितरण किया जा कर आदिवासी समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने और आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चिवराकुटा के पंचायत भवन में आयोजित एक सादे समारोह में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक किस्मत लाल नंद ने उपस्थित आदिवासी जनजाति समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय को अधिकार दिलाने के लिए वन संसाधन अधिकार पत्र दिए जा रहे हैं। शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ दिलाया जा कर आदिवासी जनजाति समुदाय के लोगों को आगे लाने का प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है विधायक श्री नंद ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समुदाय के लोगों को उनके अधिकार दिलाना उनके उत्थान की दिशा में सराहनीय कदम है उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर सरायपाली एसडीएम सुश्री नम्रता जैन, सरायपाली जनपद सीईओ डॉ स्निग्धा तिवारी सहित बड़ी संख्या में अंचल के ग्रामीण जन और गणमान्य जन के साथ सरपंच, सचिव एवं पंचगण उपस्थित थे।