रायगढ। अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में *दिनांक 12/08/2021* को सारंगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम टिमरलगा के गौरव सिदार के घर छापेमारी किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरव सिदार अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाकर बिक्री हेतु रखा है । पुलिस की रेड कार्रवाई दौरान आरोपी गौरव सिदार पिता सुखराम सिदार उम्र 31 वर्ष साकिन टिमरलगा थाना सारंगढ़ के घर आंगन में जुमला *46 लीटर महुआ शराब, कीमती करीब ₹4,600* मिला, जिसकी जप्ती कर आरोपी को थाना लाया गया । आरोपी पर धारा 34(2), 59(क) आबकरी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । पुसौर थाने के प्रधान आरक्षक मो.दिलदार कुरैशी एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 12.08.21 को मुखबिर सूचना पर आरोपी आरोपी केशव माली एवं कुमार मेहर को पडिगांव मुख्य द्वार के पास मेन रोड पर मोटर सायकल के बीच में प्लास्टिक बोरी के अंदर पॉलिथिन में महुआ शराब लेकर जाते हुए पकड़ा गया । आरोपीगण (1) केशव माली पिता आनंदराम माली उम्र 29 वर्ष (2) कुमार मेहर पिता सन्यासी मेहर उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी मालीपारा चन्द्रपुर थाना चंन्द्रपुर जिला जांजगीर चांपा के पास से *40 लीटर महुआ शराब, कीमती ₹4,000* तथा घटना में प्रयुक्त एक *होण्डा साईन मोटर सायकल CG-04-KY-0876* को जप्त कर आरोपियों पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर पुसौर पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर