रायगढ।(वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ रायगढ पोस्ट के सामने जश्ने आजादी की 75वी सालगिरह के मौके पर आज सुबह साढ़े सात बजे सभी अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में आरपीएफ प्रभारी राजेश वर्मा ने झंडा फहराया और सभी स्टाफ ने राष्ट्र गान पर सलामी दी। इस अवसर पर टीआई श्री राजेश वर्मा के अलावे आरपीएफ पोस्ट के सभी स्टाफ ने भारत माता की जय घोष के नारों को लगाने से पूरा एरिया जय घोष से गुंजायमान हो गया ।आरपीएफ के सभी अधिकारी कर्मचारियो ने जश्ने आजादी के पावन पर्व पर आने जाने वाले नागरिकों को बूंदी सेव का वितरण किया । सभी को बधाई देते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।