बरौद काॅलरी (वायरलेस न्यूज़) : केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ खान सुरक्षा महानिदेशालय ( डीजीएमएस ) रायगढ़ रीजन के उप निदेशक खान एवं सुरक्षा मनोज कुमार साहू ने शनिवार देर शाम को एसईसीएल के जामपाली खुली खदान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में रायगढ़ क्षेत्र के महाप्रबन्धक संजय कुमार मिश्रा भी शामिल थे। उप निदेशक श्री साहू ने जामपाली ओसीएम के खान का विधिवत निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट करते हुए निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को और ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा के प्रति उचित कदम उठाने का दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण में डीजीएमएस उप निदेशक खान व सुरक्षा एम के साहु एवं जीएम एस के मिश्रा के साथ जामपाली उपक्षेत्रीय प्रबन्धक अजय कुमार चौबे, एसईसीएल के आन्तरिक सुरक्षा संगठन ( आईएसओ ) के अधिकारी संजीव अग्रवाल, जामपाली के खान प्रबन्धक यू एन झा, सुरक्षा अधिकारी रमेश प्रसाद, उत्पादन अधिकारी डी के अहिरवार, सह प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद, मानस गरनायक, खान सर्वेक्षक राजेश कुमार मिथिलेश सहित अन्य शामिल रहे।