रायगढ। (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) थाना कोतवाली अन्तर्गत रिटायर्ड टीचर महेश प्रसाद चौहान के जीवनभर की कोरी कमाई और पेंशन राशि से जमा की गई 2 करोड़ रूपये से अधिक रूपयों को व्यापार में निवेश और बेरोजगार बेटे को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित बैंक र्क्लक नितीश भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार आवेदक महेश प्रसाद चौहान पिता सुंदरमणी देवगन उम्र 69 वर्ष निवास सतीगुड़ी चौक रायगढ़ अनावेदक नितीश भट्टाचार्य पिता दबोतोष भट्टाचार्य निवासी सत्तीगुडी चौक रायगढ़ के विरूद्ध व्यापार में रकम निवेश व लड़के की नौकरी एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी संबंधी शिकायत पत्र वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित किया गया था। शिकायतकर्ता/आवेदक के अनुसार वह रिटायर्ड टीचर है, पत्नी भी टीचर है तथा परिवार के अन्य सदस्य भी नौकरी पर हैं । बैंक में लेनदेन के सिलसिले में आने जाने के दौरान *नागरिक सहकारी बैंक दरोगापारा के क्लर्क/कैशियर नितीश भट्टाचार्य* से जान परिचय हुआ । एक ही मोहल्ले के होने के कारण नितीश भट्टाचार्य इसके घर आकर बैंक में FD करने से ज्यादा फायदा बिजनेश में निवेश करने पर होना बताया और अपने परिचित के बड़े व्यापारियों के व्यापार में रूपये निवेश करने पर ज्यादा लाभ मिलने का प्रलोभन दिया । उसके झांसे में आकर *वर्ष 2017 से अक्टूबर 2018 तक* महेश प्रसाद चौहान अपनी तथा परिवारवालों की 2 कराडे, 86 लाख 87 हजार रूपये व्यापार में निवेश किया । नितीश भट्टाचार्य निवेश रूपयों का लाभ राशि डिविडेंड लाभांश, सुद के रुप में कुछ नगद, कुछ सामान क्रय, कुछ आनलाईल बैंक के माध्यम से दिया जो 90 लाख 77 हजार 4 सौ रुपये है । इसी बीच नितीश भट्टाचार्य बेटे की नौकरी SECL में इंजिनियर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर से रिजूम लिया है और नौकरी लगाने के नाम से 11 लाख रुपये नगद ले लिया । परन्तु अब तक न तो नौकरी लगी और न ही रुपये वापस मिले । नितीश भट्टाचार्य अपने ही बैंक के भृत्य अजय सिंह राजपुत को भी अपनी जमानत पर 1 लाख 75 हजार रुपये उधार दिलवाया। आज तक वह रुपये वापस नही मिला और दोनों टाल मटोल कर रहें है । नितीश भट्टाचार्य अपनी बीमारी का बहाना बना कर घर में रहता है और उसके ठगी के शिकार लोग बैंक और घर के चक्कर लगाते रहते है । आवेदक के लिखित शिकायत पर अप.क्र. 1149/2021 धारा 420 भादवि दर्ज कर आरोपी *नितीश भट्टाचार्य पिता दबोतोष भट्टाचार्य उम्र 52 वर्ष निवासी सत्तीगुडी चौक इंदिरा गांधी स्कुल के पीछे थाना कोतवाली रायगढ़* को गिरफ्तार कर रिम
ांड भेजा गया है ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया