बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा बिजली मूल्य वृद्धि और बिजली कटौती के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश की विश्वासघाती कांग्रेस सरकार के खिलाफ दिनांक 17 अगस्त 2021 मंगलवार को दोपहर 12 बजे से नेहरू चौक बिलासपुर में धरना दिया जायेगा एवं धरना पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से ज्ञापन सौपा जायेगा।
श्री कुमावत ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है उस दिन से ही हर वायदे पर मुकरने व विश्वासघात करने का नया अध्याय रच रही है। इस कोरोना काल में आम उपभोक्ताओं को मदद के बजाए बिजली बिल की दरों में बढोतरी कर कांग्रेस सरकार ने साबित कर दिया है कि उन्हें जन सरोकार से कोई मतलब नही है और सत्ता का आनंद ही उनका अंतिम लक्ष्य है। पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर जिला के नागरिक भी कांग्रेस सरकार के फैसले से ठगा हुआ महसूस कर रहे है। बिजली बिल हॉफ, कर्जा माफ के वायदे के साथ सत्ता में आई कांग्रेस ने जनता को बिजली में राहत न देने की बजाये 8 प्रतिशत दर बढाकर दगा किया है।
श्री कुमावत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरप्लस इलेक्ट्रिक स्टेट के रूप में ख्याती प्राप्त कर चुका था, लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है बिजली कटौती से समाज का हर वर्ग परेशान है। किसी भी शहर, गांव, टोले में विद्युत की आपूर्ति सही नही हो रही है। बिजली कटौती से किसान से लेकर मजदूर तक हर व्यक्ति परेशान है, अब तो नये कनेक्शन लेने में भी आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली मूल्य वृद्धि और बिजली कटौती के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर जिले में छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नेहरू चौक बिलासपुर 17 अगस्त को धरना दिया जायेगा। धरने में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ विशेष रूप से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, जिला भाजपा विभिन्न मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, दुर्गा प्रसाद कश्यप, कृष्ण कुमार कौशिक, प्रकाश सूर्या, सैय्यद मकबूल अली, लखन पैकरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मिश्रा, जुगल अग्रवाल, निर्मल कुमार जीवनानी, अजीत सिंह भोगल, अरविंद बोलर, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगन वर्मा, बलराम देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, जनक देवांगन, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, बीआर महोबिया, त्रेतानाथ पाण्डेय, संतोष कश्यप, विश्वनाथ पटेल, तिरिथ यादव, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी, महाराज सिंह नायक, राज्यवर्धन कौशिक, राजेन्द्र राठौर, विजय अंचल, राजकुमार साहू, हरनारायण तिवारी ने बिलासपुर जिला मंडल में निवासरत् सभी भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना में शामिल होकर धरना कार्यक्रम को सफल बनाये।