चांपा (वायरलेस न्यूज़ ) आरपीएफ चांपा की विशेष टीम ने मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है ।इस संबन्ध में आरपीएफ चांपा पोस्ट प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि दिनांक 24.08.2021 को ऋषि कुमार शुक्ला, मंडल सुरक्षा आयुक्त, बिलासपुर के मार्गदर्शन एंव रेसुब/चांपा थाना प्रभारी स्वयं के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक एस.आर. रात्रे एंव अन्य बल सदस्यो द्वारा माननीय रेलवे न्यायालय बिलासपुर द्वारा रेल लाईन चोरी के मामले में जारी किये गये अ.क्र 06/2015, आर.पी.(यू.पी.) अधिनियम के वारंटी प्रताप सिंह पिता स्व.करम सिंह उम्र 21 वर्ष जो कि विनोद मराठा गैंग से जुड़ा हुआ आरोपी है, को उड़ीसा राज्य के घने जंगल में स्थित ग्राम पिपलाकानी सोल, थाना गुरून्डिया, जिला सुन्दरगढ़ गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज दिनंाक को अग्रिम वैधानिक कारवाई हेतु माननीय रेलवे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 24.08.2021 को ऋषि कुमार शुक्ला,मंडल सुरक्षा आयुक्त, बिलासपुर के मार्गदर्शन एंव रेसुब/चांपा थाना प्रभारी स्वयं के कुशल नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक आर.के.चंद्रा एंव प्र.आ. रजनीश द्विवेदी द्वारा माननीय रेलवे न्यायालय बिलासपुर द्वारा रेल फाटक क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले जारी किये गये अ.क्र 1106/2015 रेल अधिनियम के वारंटी जगन्नाथ दास, वल्द आगर दास, उम्र 24 वर्ष, साकिन बोड़सरा, थाना नैला जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज दिनांक को अग्रिम वैधानिक कारवाई हेतु माननीय रेलवे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।