रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़24 अगस्त 24/08/2021) दोपहर थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रामभांठा हाईस्कूल में हुई हिंसक घटना के बाद एसपी अभिषेक मीना द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में सीएसपी, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी चक्रधरनगर , प्रभारी कोतरारोड के अलग-अलग 4 पुलिस टीमें अपचारी बालकों की पतासाजी गिरफ्तारी के लिये बनाया गया । नगर कोतवाल मनीष नागर के नेतृत्व वाली टीम को देर शाम कनकतुरा जंगल में घटना कारित करने वाले मुख्य अपचारी बालक को हिरासत में लेने में सफलता हाथ लगी, वहीं पुलिस की एक टीम अपचारी बालक के साथी को धारंगडीपा से हिरासत में लिया गया ।
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 24/08/2021 के दोपहर रामभांठा हाईस्कूल में चाकूबाजी की सूचना पर एडिशनल एसपी के साथ सीएसपी रायगढ़, थाना प्रभारी कोतवाली, चक्रधरनगर व पुलिस बल मौके पर पहुंची । आहत सागर टंडन पिता अनूज टंडन उम्र 15 वर्ष को अस्पताल ले जाया गया था । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया गया ।
घटना के संबंध में जानकारी मिली कि आज दोपहर करीब 01:30 बजे सागर टंडन को दो लड़के स्कूल प्रांगण में पीपल पेड के नीचे दोनों लड़को में से एक लड़के ने सागर को चाकू से लहू लूहान कर दिया । हत्यारा स्कूल के टीचर को भी चाकू लेकर डरा धमका रहा था । गंभीर रूप से घायल सागर को अस्पताल ले जाया गया , जहां उसे डॉक्टर ने मृत बताये । मृतक की बहन भी स्कूल में पढ़ती है, जो बताई कि चाकू बाजी घटना के पहले भी दोनों लड़के स्कूल आये थे और उसके भाई सागर को थप्पड़ से मारपीट किये थे । घटना के संबंध में मृतक के मामा द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 1196/2021 धारा 302, 34 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी अभिषेक मीना द्वारा जिले में नाकेबंदी कराकर पुलिस की चार टीमें बनाई गई, जिन्हें दोनों अपचारी बालकों को हिरासत में लेने में सफलता मिली है । किशोर पर चाकू से हमला करने वाले अपचारी बालक की उम्र 17 वर्ष 06 माह है और उसके साथी की उम्र 17 साल है । प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के कारण बालक की हत्या करने की बात सामने आ रही है, कोतवाली टीआई मनीष नागर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं, दोनों अपचारी बालकों को कल रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड भेजा जावेगा ।