महासमुंद (भरत यादव वायरलेस न्यूज़) संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि छग राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों का हर हाल में नियमितिकरण किया जाएगा। प्रदेश सरकार प्रबंधकों के नियमितिकरण की दिशा में गंभीर है और इसी पंचवर्षीय कार्यकाल में प्रबंधकों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो जाएगी।
आज गुरूवार को शहर के शंकराचार्य भवन में छग राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संघ के संरक्षक व संसदीय सचिव श्री चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में प्रांताध्यक्ष विनोद सिन्हा, उपप्रांताध्यक्ष सुरेश सोनी, सहसंरक्षक बसंत सिन्हा, देवसिंह ठाकुर, एसएन रावटे, रामाधर लहरे, संतोष तिवारी, उमाशंकर मानकर, लोकेश्वर डडसेना, विवेक सिंह, झनक लाल सिन्हा, चंदन माछू, अमर नाग, सेतकुमार कानूनगो, धनेश्वर चौहान मौजूद रहे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वनमंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में लघु वनोपजों के संग्रहण में छत्तीसगढ़ प्रदेश देश में अग्रणी है। प्रबंधकों की मेहनत के बदौलत यह उपलब्धि मिल सकी है। उन्होंने प्रबंधकों की नियमितिकरण की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी यह मांग प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश सरकार अपनी घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है। प्रबंधकों के नियमितिकरण की मांग को लेकर वे स्वयं शासन-प्रशासन से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि हर हाल में इसी पंचवर्षीय कार्यकाल में प्रबंधकों का नियमितिकरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हेमलाल कन्नौजे, यशवंत चंद्राकर, व्यंट रमन, डिगेश भाई, राजशेखर पौराणिक, संजय रेडडी, चंद्रभान ठाकुर, राजू हरपाल, विवेक सिंह सिद्धू, श्री दुग्गा, प्यारी दीवान, हरेंद्र कौशिक, शेखर दीवान, प्रदीप वैद्य, चारू दादा, श्री रावटे, सदाराम साहू, रतीराम, संतोष बघेल, लोकेश्वर कुमार, सुखराम नेताम, डायमंड साहू, श्री गोस्वामी, देवेंद्र बेहरा, लक्ष्मी पटेल, विरेंद्र वैष्णव, उमाशंकर मानकर, कलश साहू, तिलक पटेल, श्री कुरैशी, कुशल मानिकपुरी, संतोष तिवारी, राजू मरावी, छोटेलाल कंवर, निरंजन कंवर, राधेश्याम गुप्ता, गुलाब यादव, सुरेश सोनी, अनिल यादव, अरूण यादव, सुभम सिंह सहित राज्यभर के प्रबंधकगण मौजूद थे।
00000000000000000000
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*