बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ ऋषि कुमार शुक्ला मंडल सुरक्षा आयुक्त, बिलासपुर के मार्गदर्शन एंव रेसुब/चांपा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक एस.आर.रात्रे ,सउनि टी.आर.कुर्रे एंव अन्य बल सदस्यो द्वारा कोयला चोरी के 2 अलग-अलग मामलो में ,3 एंव 2 कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम क्रमशः बहादुर सिंह, पुरूषोत्तम सिंह, मुन्ना वैष्णव,बहादुर चैहान एव भुनेश्वर यादव है। ये सभी कोयला चोरी के आदतन अपराधी है एंव पोड़ीभाठा अकलतरा के रहने वाले है। उक्त पांचो के विरूद्ध आर.पी.(यू.पी.) अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया है। पांचो आरोपियो को कल दिनांक 28.08.2021 को रेलवे न्यायालय, बिलासपुर के समक्ष अग्रिम वैधानिक कारवाई हेतु पेश किया जायेगा।