रायपुर (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के चिंतन शिविर में जारी किए गये वीडियो जिसमें की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भारतीय जनता पार्टी के विधायक गण बृजमोहन अग्रवाल अजय चंद्राकर सहित भाजपा के नेता मांदर की थाप पर ए पान वाला बाबू के धुन में आदिवासी नृत्य करने का स्वांग कर रहे हैं जो घोर आश्चर्य जनक है और जिसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है। भूपेश राज में धुर नक्सली मांद रहे इलाके में भाजपा नेता मांदर की थाप पर उन्मुक्त होकर नाच रहे है।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि रमन राज के पंद्रह सालो में नक्सलियों की तूती जिस बस्तर में बोलती थी वहां आज भयमुक्त होकर डॉ रमन सहित पूरी भाजपा नृत्य कर रही है लगातार पंद्रह सालो के शासन में रहने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता पहली बार बस्तर संस्कृति को अपनाने का प्रयास कर रहे हैं जिस प्रकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अल्प शासनकाल में छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पूरे विश्व में उकेरा है छत्तीसगढ़ संस्कृति का डंका पूरे विश्व में बज रहा है जिसे देखा अब अभिनेत्री करीना कपूर के साथ सेल्फी खिंचवाने वाले भाजपा के आला नेता अब मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य करने का ढोंग कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता तीन दिवसीय चिंतन शिविर में इस बात का मंथन कर रहे हैं कि किस प्रकार भाजपा के चौदह विधायकों को अगले चुनाव में कैसे बचाया जा सके उस पर गहन चिंतन करते हुए भाजपा नेता आदिवासी नृत्य करने का स्वांग रच रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पंद्रह सालो तक छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को हाशिये पर डालने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का स्वांग बस्तर के लोगों को और भी क्रोधित कर रहा है यह वही बस्तर है जिसे पंद्रह सालों से रमन राज में हाशिये पर रखा गया था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अल्प शासनकाल में अट्ठारह सौ एकड़ की जमीन किसानों और आदिवासियों को वापस कि जिसे बलात रमन सरकार ने उद्योगपतियों को बेच दिया था किसानों का वन उपज जिसे रमन राज में पच्चीस सौ में लिया जाता था उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार हजार पांच सौ किया नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना बस्तर के धरातल पर दिख रही है जिसका लाभ आदिवासी जन ले रहे हैं मनरेगा के तहत पूरे देश में प्रथम स्थान पर रोजगार देने वाले राज्य में छत्तीसगढ़ शुमार हुआ जिसमें बस्तर के लोगों को भी कोरोना महामारी के समय में भी रोजगार देने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया लगातार बस्तर में विधानसभा के उपचुनाव नगर पालिका नगर परिषद और पंचायतों के चुनाव में सूपड़ा साफ होने के बाद तक सकपकाई भाजपा अब बस्तर और बस्तियों को साधने में लगी हुई है और तीन दिन के चिंता शिविर में ए पान वाला बाबू के धुन में नाच कर बस्तियों को रिझाने का प्रयास भाजपा कर तो रही है लेकिन लगातार प्रदेश की जनता उन्हें सिरे से नकार है क्योंकि मांदर की थाप में कभी भी इस प्रकार का नृत्य नहीं होता है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित भाजपा के नेताओं को बिना झिझक के आदिवासी नृत्य और कला सीख लेनी चाहिये जो उन्होंने पंद्रह सालो के शासनकाल में नहीं सीख पाये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पूरे विश्व पटल पर सम्मान दिलाने का काम किया हैं। धरातल में काम करना और नौटंकी करने में फर्क भारतीय जनता पार्टी को समझना चाहिये और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को यह बताना चाहिये कि अभिनेत्री करीना सिंह कपूर के साथ सेल्फी के लिये जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपया खर्च करने वाले भाजपा आज किन कारणों से ए पान वाला बाबू के धुन में आदिवासी नृत्य करने का स्वांग रच रहे हैं।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief