सारंगढ़ के ग्राम भैंजनार की घटना, आरोपी भेजा गया रिमांड पर
रायगढ (वायरलेस न्यूज़ ) थाना सारंगढ क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 12.09.2021 के रात्रि ग्राम भैंजनार में एक महिला की उसके पति द्वारा डंडा व पत्थर से चोट पहुंचाकर हत्या करने की सूचना पर थाना प्रभारी सारंगढ़ तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा अरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी को आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक *दिनांक 12/09/2021 की रात्रि करीब 20.55 बजे* थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला को मोबाईल के जरिये सूचना मिला कि ग्राम भैंजनार में एक महिला का मर्डर हो गया है । सूचना पर थाना प्रभारी हमराह सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, बुद्धदेव बरिहा को साथ लेकर ग्राम भैंजनार मौके पर जाकर तस्दीक किये । मौके पर गांव का दीपक चौहान पिता छविलाल चौहान उम्र 23 साल सा0 भैंजनार थाना सारंगढ मौखिक रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि इसे दिनांक 12.09.2021 के रात्रि करीब 07.00 बजे गांव *दयाराम मुंडा* उसके घर के पास बताया कि शाम को उसने अपनी पत्नी *पार्वती मुण्डा (उम्र 37 वर्ष)* से 100 रूपये मांगा, नहीं दी तो गुस्से में आकर डंडा और पत्थर से पत्नी को मार कर हत्या कर दिया । पार्वती मुण्डा का लाश कमरा अंदर रखा है । घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता दीपक चौहान के रिपोर्ट पर आरोपी *दयाराम मुण्डा उम्र 40 वर्ष साकिन भैंजनार थाना सारंगढ* के विरूद्ध अप.क्र. 534/2021 धारा 302 IPC दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया । आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है, जिसके मेमोरेंडम पर घटना कारित डंडा, पत्थर को जप्त कर आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज
ा गया है ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया