● आरोपी को पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर, गया जेल. रायगढ(वायरलेस न्यूज़) 21/09/2021 के दोपहर सरिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत 14 वर्षीय बालिका को उसके घर पर अकेली देखकर छेड़खानी करने वाले आरोपी को #सरिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार दिनांक 21/09/2021 की रात्रि बालिका अपने परिजनों के साथ थाना सरिया आकर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले को घटना बताई और आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई के लिये लिखित में आवेदन प्रस्तुत की । पीड़िता के बताये अनुसार दिनांक 21/09/2021 के सुबह परिजन खेत में काम करने गये थे, घर पर अकेली थी । दोपहर करीबन 02/00 बजे गांव का *नवीन सिदार* घर पर जबरदस्ती घुस गया, जिसे घर पर कोई नहीं है बताने पर छेड़खानी करने लगा तब उसे धक्का देकर, आसपड़ोस वालों को घटना बताने के लिये फोन उठाई तो नवीन सिदार घर से भाग गया । तब चाइल्ड लाइन के नम्बर 1098 पर कल कर जानकारी दी और रात में ही अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी । बालिका के आवेदन पर अप.क्र. 208/2021 धारा 454,354,354(क) भादवि, 8 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी विवेक पाटले नाबालिग से छेड़खानी के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल घटना ग्राम जाकर आरोपी *नवीन सिदार पिता गौतम सिदार उम्र 23 साल निवासी थानाक्षेत्र सरिया* को फरार होने के पूर्व पतासाजी कर हिरासत में लिये जिसे पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर मान. अपर सत्र न्यायाधीश सारंगढ़ के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जहां से आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को जिला जेल रायगढ़ दाखिल करा
या गया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष
- Uncategorized2024.11.20अमर अग्रवाल के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
- Uncategorized2024.11.20दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” (Eat Right Station) का खिताब