शिविर में शुगर के साथ बल्ड प्रेशर और डॉ. के सलाह पर थायराइड का भी होगा निःशुल्क स्क्रीनिंग

29 सितम्बर के सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक संचालित होगा निःशुल्क शिविर

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) :- रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल द्वारा आगामी 29 सितम्बर को रायगढ़ के कोतरा रोड स्थित हेल्थ जोन स्पेशलिटी क्लीनिक रायगढ़ व एन. आर. इस्पात में वृहद शुगर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस विषय की जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट कोऑडिनेटर डॉ. मनीष बेरिवाल ने बताया कि भारत में हर तीसरा व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित पाया जा रहा है और आज भारत को मधुमेह का राजधनी भी माना जाने लगा है। यही कारण है कि विश्व की प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था रोटरी इंटरनेशनल द्वारा लोगों में मधुमेह के प्रति जानकारी और उसका समय रहते रोकथाम किया जा सके या किसी व्यक्ति को मधुमेह है, परन्तु उस व्यक्ति को उसकी जानकारी नहीं होने के कारण कई अन्य परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। उसको भी समय रहते चिन्हांकित किये जाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसको स्थानीय स्तर पर रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के प्रोजेक्ट कोऑडिनेटर डॉ. मनीष बेरिवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष अरोरा, क्लब अध्यक्ष हितेश सुनालिया, सचिव संदीप अग्रवाल आदि क्लब के समस्त सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि मधुमेह पर लोगों में जागृति लाने का यह कार्यक्रम रोटरी इंटरनेशनल और भारत में मधुमेह की रोकथाम के लिए बनी सबसे बड़ी संस्था आर.एस.एस.डी.आई. के संयुक्त तत्वाधान में देश भर में चलाये जाने हैं। उसी तारतम्य में रायगढ़ में भी मधुमेह का विशाल जांच शिविर का आयोजन किया जाना है। इस विषय की पूर्ण जानकारी डॉ. मनीष बेरिवाल ने देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य है कि 1000 लोगों का हम निःशुल्क मधुमेह और डॉक्टर के सुझाव पर थायराइड तथा बल्ड प्रेशर की भी जांच कर यह पता लगाना है कि कुछ लोगों को मधुमेह तो है, लेकिन उन्होंने कभी जांच नहीं करायी। जो कि कभी भी धातक रूप ले सकता है। उसी का रोकथाम ही इस शिविर का उद्देश्य है। इस शिविर में नगर या जिले का कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है। जांच कराने हेतु पूर्व में 7711955000, 7974007084, 7805077712, 9826456960 इन नम्बरों पर पंजीयन करा लेवें, ताकि जांच के दिन किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries