सीएम भूपेश बघेल अक्टूबर के प्रथम सप्ताह जा सकते हैं दिल्ली, राहुल गांधी से होगी मुलाकात
रायपुर (वायरलेस न्यूज़ ) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं का दिल्ली दौरा खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाने वाले हैं. अक्टूबर के पहले हफ्ते में सीएम बघेल दिल्ली जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होगी. मुलाकात में राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर चर्चा हो सकती है. कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने यह जानकारी दी है. इससे पहले 20 सितंबर की सुबह अचानक टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना हो गए थे. हालांकि, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अपनी बहन के जन्मदिन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है.

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief