बिलासपुर (विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़ )
सुहिणी सोच संस्था द्वारा बहुरानी सम्मेलन का आयोजन 2 अक्टूबर 2021 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में होने जा रहा है जिसमें मुंबई से हीना शहदादपुरी,जोधपुर से अमृता दुदिया एवं बिलासपुर से विनीता भावनानी का ट्रेनर के रूप में रायपुर में आगमन होगा।

हीना शहादतपुरी वर्तमान में दिलेर सिंधी मुंबई के डायरेक्टर पद पर है।स्कूल और कॉलेज में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में प्रख्यात है, सोशल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से इन्हें अब तक 50 से ज्यादा ट्रॉफी से सम्मानित किया जा चुका है।सम्मेलन की दूसरी ट्रेनर अमृता दुदिया जो कि वर्तमान में नेतृत्व और विकास कौशल संस्थान जोधपुर की निर्देशिका है।

सम्मेलन की तीसरी ट्रेनर विनीता भावनानी जो कि वर्तमान में भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की राष्ट्रीय सह मंत्री है।इसके अलावा वह ब्रम्हाकुमारी प्रेरक वक्ता एवं परिवार परामर्शदाता भी है।
बहुरानी सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी यानी अपनी बेटी बहुओं को अपनी संस्कृति, सभ्यता, रीति रिवाज, अपनी भाषा एवं अपने रिश्तो में सामंजस्य बनाने में उनकी भूमिका से उन्हें परिचित एवं जागृत करवाना है क्योंकि इन्ही से भावी पीढ़ी का निर्माण होता है। सुहिणी सोच के बहुरानी सम्मेलन को शहर की विभिन्न ने 12 संस्थाएं सहयोग कर रही है उनके नाम हैं भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ महिला विंग ,विश्व सिंधी सेवा संगम छत्तीसगढ़ महिला विंग, एक पहल और महिला विंग,शदाणी महिला शक्ति मंडल,एसएसडी महिला मंडल,स्वामी हरिगिर महाराज सेवा समिति, अमेजिंग सिंधी एसोसिएशन महिला विंग, शंकर नगर, शांति नगर, पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग, राजेंद्रनगर सिंधी पंचायत महिला विंग, महावीर नगर पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग एवं छापरु महिला समाज महिला मंडल।
यह सम्मेलन पहली बार प्रदेश स्तर पर सिंधी समाज द्वारा भव्य रूप से किया जा रहा है।सुहिणी सोच की संस्थापक मनीषा तारवानी,अध्यक्ष पायल जसवानी एवं सचिव माही बुलानी है।

Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.05.16पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, कोतरारोड़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में आरोपी को किया गिरफ्तार*
Uncategorized2025.05.16जूटमिल पुलिस ने 24 घंटे में किया ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, चोरी ट्रेक्टर, पल्सर बाइक के साथ 10 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार*
Uncategorized2025.05.16भाजपा बिलासपुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कश्यप कार्यकारिणी सदस्य डॉ.हेमंत कलवानी राजेश सिंह ठाकुर ,चंद्र प्रकाश बाजपयी नरेश नायडू मनोनीत
Uncategorized2025.05.16सीएसईबी तिफरा में समीक्षा बैठक आयोजित बिलासपुर नगर वृत्त के अधिकारी रहे मौजूद शहर की विद्युत व्यवस्था तत्काल दूरूस्त करने के निर्देश