दिल्ली (वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क ) पंजाब के बाद अब जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री बदले जाने के संकेत मिलने लगे हैं खबर है कि कांग्रेस का हाईकमान किसी भी समय छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की घोषणा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री घोषित कर सकता है । लगभग एक सप्ताह से जो संकेत मिल रहे हैं उसमें एक बात यह भी आ रही है कि पितृ पक्ष की वजह से निर्णय को पेंडिंग रखा गया है , तथा पितृपक्ष के बाद नवरात्रि के आसपास कभी भी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन किया जा सकता है । खबर यह भी है कि लगभग एक दर्जन विधायकों का जो प्रतिनिधि मंडल वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में लॉबिंग करने दिल्ली गया था , उनको सोनिया राहुल या प्रियंका में से किसी ने भी मुलाकात के लिए समय ही नही दिया , जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस हाईकमान छत्तीसगढ़ के बारे में निर्णय ले चुका है ।
हालांकि पंजाब में जिस तरह कांग्रेस की छीछालेदर हुई है या हो रही है उससे कांग्रेस हाईकमान काफी नाराज है ।इसलिए वह काफी सोच समझकर और अब ठोस व कड़े निर्णय लेने का मन बना चुका है । हालांकि पहले खबर यह भी थी कि पंजाब के बाद राजसथान के मामले में मंथन होगा उसके बाद छत्तीसगढ़ का नंबर आएगा लेकिन दिल्ली में चल रहे सियासी बवाल के बीच इस बात के भी संकेत मिलने लगे हैं कि राजस्थान से पहले छत्तीसगढ़ के मामले पर पटाक्षेप करने के लिए हाईकमान और चल रहा है यदि यह संकेत सच है तो छत्तीसगढ़ में दशहरा या फिर दीपावली नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी के साथ मनाई जाएगी
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड