— कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं सहित अन्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

कोरबा पाली- (वायरलेस न्यूज़) सुदूर ग्रामीण पहाड़ी वनांचल क्षेत्र रतखंड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत पहा ड़जमडी में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में किशोर एवं युवाओं की रुचि एवं

सहभागिता को केंद्र में रखकर प्रस्तुतियों की थीम रखी गई थी। समारोह में युवा एवं किशोर वर्ग के लड़के लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान कार्यक्रम की प्रस्तुतियों में नृत्य,गीत , नाटिकाओंन सहित शिक्षा से संबंधित अनेक मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां देकर युवाओं ने जन समूह का मन मोह लिया।

ज्ञातव्य हो कि इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विजय बहादुर जगत भाजपा के अजजा मोर्चा जिला महामंत्री उपस्थित थे उन्होंने भी इस अवसर पर युवाओं की इस प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कलाकारों सहित कार्यक्रम आयोजन समिति क के सदस्य गणों की भी सराहना की । उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मनोरंजक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम हमेशा आयोजित किए जाते रहने चाहिए। ताकि इससे युवाओं और किशोरों को अपनी प्रतिभा को निखारने और उसका प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मंच और अवसर प्राप्त होता रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं का उत्साह वर्धन तो करते ही हैं साथ ही उनकी प्रतिभा को भी एक नई दिशा देते हैं। अंत में उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग किए जाने की बात कही और समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा की। समारोह में स्थानीय ग्रामीणों की भारी संख्या देखी गई और सभी दर्शक एवं श्रोताओं ने बच्चो, युवाओं एवं किशोरों के प्रस्तुतियों की सराहना की और प्रसन्नता जाहिर की इस समस्त कार्यक्रम की देखरेख एवं आयोजन के लिए प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच बाबूलाल ,उपसरपंच लाल बहादुर, सचिव
बृजपाल सिंह ठाकुर की अहम भूमिका रही । कार्यक्रम के सफल आयोजन में उनकी टीम पंच राजकुमारी,विमल, रामकुमारी ,केवल,महिला समूह सुगनति,राजेश बाई, अमताब, वीर सिंह ,उतम, जंतराम, शिवरात, राजेश ठाकुर, संतोष यादव, मोती नेताम, छेदी पोर्ते,
ने भी काफी सक्रिय योगदान दिया।
_

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief