बोड़ला(भुवन पटेल कवर्धा वायरलेस न्यूज़ 3 अक्टूबर) कवर्धा जिला मुख्यालय के सहसपुर लोहारा नाका क्षेत्र में झंडा लगाने के नाम पर दो समुदाय में हुए विवाद ने बड़ा रूप लेते हुए पूरे शहर को चपेट में ले लिया था, जिसे काबू में लाने के लिए प्रशासन को शहर में धारा 144 लगाना पड़ा। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्ग व नांदगांव से भी पुलिस बल पहुंच गई है।

इस सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा शाम 7.30 बजे कवर्धा पहुंचे हैं। उन्होंने सांप्रदायिक तनाव की पुष्टि की है और कहा है कि उसे काबू में करने की कोशिश की जा रही है, और वे अभी वहां पहुंचे ही हैं और कुछ देर बाद इस बारे में आगे जानकारी दे सकेंगे।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार आज लोहारा नाका में दो समुदायों के बीच झंडा लगाने के बीच हुए विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। घटना में दोनों समुदायों को थाने में बुलाकर समझाइश दी जा रही थी। उसी दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों द्वारा अचानक नारेबाजी शुरू कर पत्थरबाजी शुरू कर दिया गया। लोहारा नाका से शुरू हुए मामले पर दोनों समुदायों के लोगों को सिटी कोतवाली में बुलाकर समझाईश दी जा रही थी।

उसी दौरान मामला बिगड़ गया और दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई और मामला धीरे-धीरे बिगड़ते बिगड़ते पूरे शहर के चौक-चौराहों पर लोग जमा होने शुरू हो गए। लोग अचानक दुकान बंद कर जाने लगे पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया। जिस पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाई अलर्ट जारी करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कवर्धा शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया।

नगर के प्रमुख प्रमुख चौक-चौराहों में पुलिस की पुलिस बल तैनात कर दिया गया। माइक के माध्यम से नगर में प्रशासन द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की जाने लगी। फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को नियंत्रण की पूरी कोशिश की जा रही है।

अभी भी माहौल के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के बाद वह धारा 144 लगाए जाने के बाद लग रहा है कि मामला शांत और लगता है कि प्रशासन कुछ हद तक के मामला को शांत कर लिया है, लेकिन फिर भी कुछ कहा नहीं जा सकता। बताया जाता है कि दो-ढाई वर्ष से झंडे लगाने को लेकर विवाद चला आ रहा है।

वहीं चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला कवर्धा ने अपील की है कि शहर में धारा 144 लागू है , व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टि से अपील है कि वे अपनी अपनी दुकानें बंद करके घरों में रहें, किसी भी प्रकार से जान-माल की हानि ना हो और शहर में शांति का माहौल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें