बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) Devashis Ghtak: वर्ल्ड आर्किटेक्चर डे की पूर्व संध्या व
दी इंडीयन इन्स्टिटूट ऑफ आर्किटेक्ट्स बिलासपुर सेंटर के स्थापना के पहली वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में एक पारिवारिक सभा का आयोजन किया गया। इस रंगारंग समारोह में अंचल के समस्त आर्किटेक्ट्स सपरिवार शामिल होकर परस्पर परिचय प्राप्त किया व गीत संगीत का आनंद लिया।


वरिष्ठ आर्किटेक्ट्स ने युवा आर्किटेक्ट्स का मार्गदर्शन किया। सेंटर चेएरमेन देबाशीश घटक ने एक प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से उपस्थित जनों को समझाया कि दी इंडीयन इन्स्टिटूट ऑफ आर्किटेक्ट्स का सदस्य होना अपने आप में न केवल गौरव का विषय है बल्कि , समय समय पर विश्व स्तरीय आर्किटेक्ट्स उनके आर्किटेक्चरल कार्य, व आधुनिक तकनीक इत्यादि से रूबरू होने का एक मंच भी है। यहाँ से आर्किटेक्ट अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं अपने शहर अपने राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं। संस्था में सक्रिय भागीदारी से आपसी सौहार्द और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित होती है। संस्था हर मौक़े पर अपने सदस्यों के साथ हर कदम पर साथ है।
सहसचिव सुमित अग्रवाल ने गत वर्ष भर किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया । इस मौक़े पर covid काल में शहर में आई॰आई॰ए॰ द्वारा संचालित निशुल्क ऑक्सीबैंक के सेवा कार्य में सहयोग के लिए सुमित फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओं व कार्यक्रम प्रायोजकों का सम्मान किया गया।
इसमें रायगढ़ कोरबा के साथ साथ बिलासपुर के अधिकांश आर्किटेक्ट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी
जिनमें आर्किटेक्ट निर्मल अग्रवाल , प्रताप स्वर्णकार , नीना असीम , श्याम शुक्ला , प्रशांत बुधिया, मनमोहन सिंह टूटेजा, अँचित भंडारी, अभिषेक सोनी ,
विवेक यादव ,सुमित अग्रवाल मोहनीश आनंद साहू, जय जेठमलानी, शाश्वतो घोष,अंजलि अग्रवाल , ऋषि विश्वकर्मा , आकांशा वर्मा , विपुल देशपांडे , अखिलेंद्र जैन , मयंक लकड़े , हेमंत जीवनानी , नम्रता गुप्ता , क्षितिज थवाइत, पारुल अग्रवाल , हरप्रीत कौर , तान्या गौर , प्रियेश देवांगन , लाबन्या बैद्या सहित बड़ी संख्या में आर्किटेक्ट्स सपरिवार शामिल हुए। कार्यक्रम संचालन नीना असीम ने व धन्यवाद प्रस्ताव मोहनीश आनंद साहू ने किया।